×

बैन के बावजूद मुंबई के कैंप के लिए चुने गए खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ का नाम शामिल

प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के चलते बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ पर 8 महीने का बैन लगाया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 10, 2019 1:55 PM IST

युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मामले को सही तरीके से ना संभालने के आरोपों के बीच बीसीसीआई की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रतिंबधित पदार्थ के सेवन के मामले में 8 महीने का बैन झेल रहे शॉ का नाम आगामी सीजन के लिए आयोजित  मुंबई टीम के कैंप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची में दर्ज है।

शुक्रवार को जब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने ऑफ सीजन कैंप के लिए कुल 37 खिलाड़ियों की सूची जारी की तो उसमें शॉ का नाम भी शामिल था। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा, “चयनकर्ताओं ने 16 जून को खिलाड़ियों के नाम चुने थे, जब शॉ का मामला रोशनी में नहीं आया था। ऑफ सीजन कैंप दो-तीन हफ्ते पहले एमसीए की बीकेसी इंडोर अकादमी में शुरू हुआ। मुझे नहीं पता कि शॉ का नाम वहां अब भी क्यों है।”

‘बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी और सबा करीम ने भारतीय क्रिकेट के साथ गलत किया’

वेस्टइंडीज से खिलाफ मैच से टेस्ट डेब्यू शॉ को प्रतिबंधित पदार्थ ‘टरबुटैलाइन’ का सेवन करने की वजह से क्रिकेट से 8 महीने के लिए बैन किया गया है। शॉ पर लगा ये बैन 16 मार्च से बैकडेटेड है और 15 नवंबर को खत्म होगा। इस बीच वो किसी भी घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

TRENDING NOW

हालांकि बोर्ड ने उन्हें 15 सितंबर के बाद अपने राज्य की टीम, क्लब टम या बीसीसीआई की किसी और सहायक संस्था में जाने की इजाजत दी है।