×

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम में शामिल हुए रैना-भुवनेश्वर; प्रियम गर्ग बने कप्तान

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 2, 2021 10:26 AM IST

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुनी टीम का कप्तान युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग को बनाया है। 10 जनवरी से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में सीनियर क्रिकेटर सुरैश रैना और भुवनेश्वर कुमार को भी जगह मिली है।

टीम की घोषणा करते हए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने कहा कि ये टीम शुरुआती दो मैचों के लिए है। प्रियम भारत की उस अंडर-19 टीम का हिस्सा थे जिसने विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। प्रियम ने इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ डेब्यू किया था। वो हालांकि ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए थे। 14 मैचों में उन्होंने 14.77 की औसत से 133 रन बनाए थे।

भुवनेश्वर भी आईपीएल में खेले थे लेकिन चार मैच खेलने के बाद वो चोटिल हो गए थे। वहीं रैना ने 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वो आईपीएल में भी नहीं खेले थे। पिछले सीजन में आकाशदीप नाथ ने टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने रैना का स्थान लिया था।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: Abhimanyu Easwaran की बंगाल की कप्‍तानी से छुट्टी, इस बल्‍लेबाज को मिली टीम की कमान

उत्तर प्रदेश को ग्रुप-ए में जम्मू एवं कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, रेलवे और त्रिपुरा के साथ रखा गया है। इस ग्रुप के मैच बेंगलुरू में खेले जाएंगे।

टीम: प्रियम गर्ग (कप्तान), कर्ण शर्मा (उप-कप्तान), सुरैश रैना, रिंकू सिंह, माधव कौशिक, समर्थ सिंह, शुभम चौबे, ध्रूव जोरेल (विकेटकीपर), आर्यन जुयल (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अंकित राजपूत, मोहसीन खान, शिवम मावी, शिवा सिंह, शानू सैनी।

TRENDING NOW

स्टैंड बाई : आकूब खान, समीर चौधरी, मोहित जांगड़ा, हरदीप सिंह, अभिषेक गोस्वामी, नलिन मिश्रा, परुनांक त्यागी।