×

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: Abhimanyu Easwaran की बंगाल की कप्‍तानी से छुट्टी, इस बल्‍लेबाज को मिली टीम की कमान

10 जनवरी से सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 1, 2021 4:28 PM IST

आगामी सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) के लिए अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के स्थान पर अनूस्तूप मजूमदार को बंगाल टीम का कप्तान बनाया गया है। बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

सीएबी (CAB) ने कहा है कि मजूमदार को कप्तान सिर्फ टी-20 टूर्नामेंट के लिए बनाया गया है। 10 जनवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए श्रीवत्स गोस्वामी को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

Year Ender 2020: वनडे में टॉप-4 पर रहे कंगारू, नंबर 5 Kohli नहीं बल्कि इस भारतीय को मिली जगह

सीएबी ने कहा है कि उनके अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने ईश्वरन, गोस्वामी और मजूमदार से मुलाकात की और फैसले के बारे में सूचित किया।

सीएबी ने कहा, चयनकर्ताओं को लगा कि कप्तानी का भार हट जाने से अभिमन्यू खुलकर खेल पाएंगे। ईश्वरन ने मनोज तिवारी से कप्तानी ली थी और 2019 में बंगाल को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में ले गए थे। उनकी बल्लेबाजी में हालांकि गिरावट आई है। 10 मैचों में उनका औसत 17.20 रहा है। बंगाल को ग्रुप बी में रखा गया है। टीम के सभी मैच कोलकाता में खेले जाएंगे।

TRENDING NOW

ICC Awards: विराट कोहली, एलिस पेरी बने इस दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

टीम : अनूस्तूप मजूमदार (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (उप-कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, मनोज तिवारी, सुदी चटर्जी, ईशान पोरेल, रितविक रॉय चौधरी, विवेक सिंह, शाहबाज अहमद, अर्नब नंदी, मुकेश कुमार, आकाशदीप, अभिषेक दास, मोहम्मद कैफ, अरित्रा चटर्जी, सुवांकर बल, रितिक चटर्जी, प्रयास रे बरमन, कैफ एहमद, रवि कांत सिंह।