×

टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया की झोली में आए कितने करोड़, हारकर भी मालामाल साउथ अफ्रीका

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने यह जीत हासिल कर करोड़ों रुपये का इनाम जीता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 30, 2024 4:11 AM IST

भारत ने आईसीसी ट्रॉफी का अपना सूखा खत्म कर लिया. शनिवार को बारबाडोस में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से मात दी. यह भारत का दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब है. इससे पहले उसने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था.

इस जीत के बाद भारतीय टीम को आईसीसी की ओर से बड़ा इनाम मिला है. टीम इंडिया ने लगातार आठ मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. इसके बाद पुरस्कार के तौर पर आईसीसी ने भारत को 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 21 करोड़ रुपये की राशि मिली है. वहीं साउथ अफ्रीका को 1.28 मिलियन यानी करीब 11 करोड़ रुपये का इनाम मिला है.

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को 6.55 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके साथ ही हर ग्रुप स्टेज मैच जीतने पर टीमों को करीब 26 लाख भारतीय रुपये और सुपर 8 में पहुंचने पर 3.18 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिले हैं.

मैच की बात करें तो पावरप्ले में मिले शुरूआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को में सात विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया.भारत ने एक समय पांचवें ओवर में तीन विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिये थे.इसके बाद अक्षर (31 गेंद में 47 रन ) और कोहली (59 गेंद में 76 रन ) ने टीम को संकट से निकाला.

जवाब में हेनरिच क्लासेन ( 27 गेंद में 52 रन ) ने एक समय दक्षिण अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन भारत ने हार की कगार पर पहुंचकर जीत दर्ज की.

पिछले छह महीने से क्रिकेटप्रेमियों के कोपभाजन रहे हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिये.दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी.

TRENDING NOW

पीटीआई से इनपुट