×

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जीत पर जश्न में डूबा देश, पीएम और राष्ट्रपति ने दी बधाई

भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा किया है. भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 9, 2025 10:46 PM IST

IND VS NZ: कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक की बदौलत फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की. यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है. फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत की इस जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल है. टीम इंडिया की जीत के बाद चारों तरफ से बधाई मिल रही है, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.

हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है: पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, एक असाधारण मुकाबला और एक असाधारण नतीजा. आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी घर लाने के लिए हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने कहा, खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई.

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

राष्ट्रपति ने भी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि क्रिकेट का इतिहास रचने पर खिलाड़ी, टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ बधाई के पात्र हैं . भारत ने दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से फाइनल में हराकर तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता. राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर लिखा, भारतीय टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई. भारत तीन बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी. उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को क्रिकेट का इतिहास रचने पर बधाई, भारतीय क्रिकेट के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामना.