×

कराची में होगा पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल!

पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी का कहना है कि वह पीएसएल 2018 का फाइनल कराची में आयोजित करवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - November 13, 2017 12:08 AM IST

पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन का सफल आयोजन लाहौर में होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तीसरे सीजन का फाइनल मैच  कराची के नेशनल स्टेडियम में आयोजित करवाना चाहती है। पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने कहा कि कराची में फाइनल मैच के सफल आयोजन की पूरी तैयारी हो चुकी है। पिछले एक साल में पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ने बड़े पैमाने पर वापसी की है। वर्ल्ड इलेवन के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज और फिर श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में टी20 मैच खेलने के बाद पाकिस्तान अगले साल वेस्टइंडीज की मेजबानी भी करेगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/psl-2018-shahid-afridi-roped-in-by-karachi-kings-final-squad-list-of-all-teams-659388″][/link-to-post]

सेठी ने पीएसएल के प्लेयर ड्रॉफ्ट के दौरान कहा, “हमने इसे कराची में आयोजित कराने की पूरी कोशिश की है। इस समय जब हम बात कर रहे हैं नेशनल लॉजिस्टिक्स सेल अपना काम कर रही है। मैने सभी अधिकारियों से बात की और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि कराची स्टेडियम मार्च में फाइनल मैच आयोजित करने के लिए तैयार हो जाएगा।”

TRENDING NOW

यह दूसरा साल होगा जब पीएसएल का फाइनल मैच पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। खबर ये भी है कि पीसीबी फाइनल मैच के आयोजन और सुरक्षा इंतजामों के लिए 1.5 बिलियन रुपए खर्च करेगी। कराची के नेशनल स्टेडियम में फिलहाल काम चल रहा है। उम्मीद है स्टेडियम मार्च से पहले तैयार हो जाएगा।