×

PSL 2021: कनकशन के कारण Faf Du Plessis पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर

पीएसएल के एक मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए फाफ डु प्लेसिस के सिर में चोट लग गई थी, जिससे उनकी याददाश्त पर भी असर पड़ा था.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 16, 2021 8:01 PM IST

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के एक मैच में फील्डिंग के दौरान अपने ही साथी खिलाड़ी से टकराने के चलते कनकशन का शिकार हुए साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. क्ववेटा ग्लेडिएटर्स के यह खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान सीमा रेखा के भीतर एक गेंद को रोकने के प्रयास में वह साथी खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन से टकरा गए.

चोटिल होने के बाद डुप्लेसिस ने तुरंत मैदान छोड़ दिया था और फिर जांच के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को यह चोट पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी. पेशावर जाल्मी की पारी के 7वें ओवर के दौरान डुप्लेसिस और हसनैन चौका बचाने के लिए दौड़ रहे थे, तभी वे आपस में टकरा गए. इस दौरान हसनैन का घुटना डुप्लेसिस के सिर पर जा लगा और वे मैदान पर ही गिर पड़े थे.

डुप्लेसिस अब आज रात (बुधवार) साउथ अफ्रीका लौट जाएंगे. अस्पताल में भर्ती होने के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा कि कनकशन के कारण उन्होंने कुछ हद तक अपनी याददाश्त खो दिया था. लेकिन अब वह ठीक हैं.

विस्फोटक बल्लेबाज ने पीएसएल के इस सीजन में पांच मैचों के चार पारियों में 76 रन बनाए थे. क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम इस सीजन में 8 मैचों में चार अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है. उनसे एक दिन पहले ही वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को मैच के दौरान सिर में गेंद लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

TRENDING NOW

पीएसएल के छठे सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेल रहे रसेल को इस्लामाबद यूनाइटेड के खिलाफ एक मैच में उस समय गेंद सिर में लगी थी, जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे. सिर में गेंद लगने के बाद रसेल को स्टेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. उन्हें यह चोट दूसरी पारी के पहले ओवर में लगी थी. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. कनकशन नियम के मुताबिक, रसेल की जगह नसीम शाह को मैदान पर उतारा गया था.