×

Pakistan Super League 2021: 9 जून से दोबारा शुरू होगा PSL, 24 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

मार्च में कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोविड—19 के लिये पॉजीटिव पाए जाने के बाद इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 3, 2021 3:34 PM IST

Pakistan Super League 2021: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के शेष मुकाबलों का आयोजन 9 जून से आबुधाबी (Abu Dhabi) में होने जा रहा है. फाइनल मैच  24 जून को खेला जाएगा. इस दौरान छह डबल-हेडर होंगे. दिन का पहला मैच शाम 5, जबकि दूसरा मुकाबला स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. कोरोना (COVID-19) के चलते टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले इस सीजन 14 मैच खेले जा चुके थे. इसके बाद कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लीग को UAE शिफ्ट करने का फैसला लिया गया. बीते सीजन भी कोरोना की वजह से लीग को बीच में ही रोकना पड़ा था और नवंबर में शेष मुकाबलों का आयोजन करवाया गया.

पीएसएल में भाग ले रहे 200 से ज्यादा खिलाड़ी, सहायक स्टाफ और टूर्नामेंट अधिकारी 27 मई को चार्टर प्लेन से यूएई पहुंच गए थे, लेकिन कुछ खिलाड़ियों, अधिकारियों और ब्रॉडकास्टर के देरी से पहुंचने पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दोबारा शुरू होने में विलंब हुआ है. पीएसएल के इस सीजन को कोरोना के मामलों के कारण मार्च से स्थगित किया गया था. पांच क्रिकेटर, दक्षिण अफ्रीका के दो कोच और आठ भारतीय ब्रॉडकास्टर शनिवार को यूएई पहुंचे और इन्हें क्वारंटीन में जाना पड़ा था.

TRENDING NOW

इसके अलावा क्वेटा ग्लाडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद सहित 11 खिलाड़ी और अधिकारियों को दोहा के रास्ते अबु धाबी आने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके बाद इन्हें बहरीन के रास्ते भेजने का फैसला लिया गया.