×

Shimron Hetmyer को PSL से मिली बड़ी डील, सीजन के बाकी बचे मैचों में इस फ्रेंचाइजी से खेलेंगे

कोरोना वायरस के चलते पाकिस्‍तान सुपर लीग का सीजन बीच में ही स्‍थगित हो गया था जो अब अबू धाबी में फिर शुरू होने वाला है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 23, 2021 1:33 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को हमवतन जॉनसन चार्ल्स के साथ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultan) ने जून में अबू धाबी में होने वाले बाकी बचे मैचों के लिए चुना है।

बता दें कि आईपीएल 2021 का आयोजन भी इस वक्‍त अधर में अटका हुआ है। केवल 29 मैचों का आयोजन ही इस सीजन में अबतक हो पाया है। बायो-बबल में कोरोना वायरस के प्रवेश के बाद टूर्नामेट को टाल दिया गया था। माना जा रहा है कि सितंबर-अक्‍टूबर के बीच बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन कर सकता है। टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच यूएई में कराए जाने की योजना है।

Ricky Ponting को टीम से निकालना चाहते थे चयनकर्ता, मैंने उनक बचाव किया, Michael Clarke ने बताया 2011 का वाक्‍या

बाएं हाथ के बल्लेबाज हेटमायर पीएसएल में पदार्पण करेंगे, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज चार्ल्स ने टूर्नामेंट के पहले संस्करणों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ-साथ सुल्तान्स का प्रतिनिधित्व किया है।

सात कोविड -19 मामले सामने आने के बाद पीएसएल को 4 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 20 फरवरी से शुरू हुए टूर्नामेंट को तुरंत रोक दिया था।

TRENDING NOW

WTC 2021 फाइनल में Monty Panesar ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया X-Factor, बोले- बदल देगा मैच का रुख

पीसीबी और छह पीएसएल फ्रेंचाइजी ने हाल ही में मुलाकात की थी और अबू धाबी में इसके शेष 20 मैचों कराने का फैसला किया था। पीसीबी ने कहा है कि फ्रैंचाइजी मालिकों से सलाह मशविरा करने के बाद मैचों की तारीख और विवरण की घोषणा की जाएगी।