फील्ड बदलने के लिए गेंदबाज ने जोड़े कप्तान Sarfaraz Ahmed को हाथ, वीडियो वायरल
PSL 2022, पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के दूसरे मैच में क्वेटा के गेंदबाज नसीम शाह फील्ड सेट करने के लिए कप्तान सरफराज अहमद के सामने हाथ जोड़ते नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Pakistan Super League 2022, Quetta Gladiators vs Peshawar Zalmi, 2nd Match: पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के बीच सीजन का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें जाल्मी ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब क्वेटा के गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने फील्ड लगाने के लिए कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) के सामने हाथ तक जोड़ लिए.
ये वाकया पेशावर की पारी का है, जब पेशावर को जीत के लिए 27 गेंदों में 43 रन की जरूरत थी. उस वक्त गेंद नसीम शाह के हाथों में थी. नसीम शाह अपनी पसंद की जगह पर फील्ड सेट करने के लिए विकेट के पीछे खड़े कप्तान के सामने हाथ जोड़ते नजर आए.
Naseem Shah was literally pleading Sarfaraz to give him the field he wanted 🙈 pic.twitter.com/FGKkzNnJNe
— Taimoor Zaman (@taimoorze) January 28, 2022
शतक से चूके विल, क्वेटा ने बनाए 190 रन
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा की टीम ने 4 विकेट खोकर 190 रन बनाए. अहसान अली ने विल स्मीड के साथ पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. अली 73 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विल ने 97 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से समीन गुल और उस्मान कादिर ने 2-2 शिकार किए.
Quetta gave it their all, but Peshawar batters snatched the game away. Well played 👏🏼 #HBLPSL7 l #LevelHai l #QGvPZ pic.twitter.com/SzHgDyB1Bi
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) January 28, 2022
हुसैन तलत-शोएब मलिक ने खेली तूफानी पारी, पेशावर ने दर्ज की जीत
इसके जवाब में पेशावर ने 19.4 ओवर में महज 5 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली. टीम के लिए हुसैन तलत ने 52 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान शोएब मलिक ने नाबाद 48 रन बनाए. क्वेटा की ओर से मोहम्मद नवाज ने सर्वाधिक 3 शिकार किए, जबकि जेम्स फॉक्नर और नसीम शाह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
COMMENTS