This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
PSLमें खाली स्टेडियम पाकिस्तान को दिखा रहे हैं आईना, भारतीय फैन्स खूब कर रहे हैं ट्रोल
पीएसएल का भविष्य सुरक्षित करने के लिए विराट कोहली को देखना चाहते हैं पाकिस्तान के फैन्स
Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - March 2, 2018 1:51 PM IST

बीसीसीआई ने आईपीएल क्या शुरू किया खिलाड़ी मालामाल हो गए। क्या सीनियर, क्या जूनियर, सभी को करोड़ों रुपये मिलने लगे। दशकों में भी आईपीएल का खुमार कुछ ऐसा है कि मैच के टिकट हाथों हाथ बिक जाती हैं। मैच के ब्रॉडकास्ट राइट से बीसीसीआई अरबों कमा रहा है। भारत की तर्ज पर ही पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी टी20 लीग शु्रू की। नाम रखा गया पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग। सोचा था कि पीएसएल भी आईपीएल की तर्ज पर ही खूूूब पंसद किया जाएगा, लेकिन असल में ऐसा हुआ नहीं। आलम यह है कि अपने देश से दूर दुबई में खेले जा रहे पीएसएल केे तीसरेे सीजन मेंं मैच देखने वाला भी कोई नहीं है। टीम मैदान पर मैच खेल रही है और पूरा स्टेडियम खाली पड़ा है। सोशल मीडिया पर पीएसल का ये हश्र खूब ट्रोल हो रहा है। भारत में क्रिकेट को पसंद करने वाले लोग पीएसलए को लेकर ऐसे ऐसे कमेंट कर रहे हैं कि आप भी पढ़कर हंसते हंसते लौटपोट हो जाएंगे।
Cheerleaders in IPL Vs PSL pic.twitter.com/OELJoRFzyu
— sane_insane (@Aawara86) February 26, 2018
Today aslo same as yesterday empty stands in Dubai stadium.
Surely @OfficialPSL missing home effect badly.#PSL2018 #PSL #PSL3 #ISUvPSZ #PSZvISU pic.twitter.com/FtIU0WwPpT— Ramratan Godara (@RamratanGodara) February 24, 2018
पीएसएल को हिट करने के लिए विराट कोहली की मांग
पीएसएल को भले ही दर्शक नहीं मिल रहे हों, लेकिन पाकिस्तान के फैन्स विराट कोहली को खेलते हुए देखना काफी पसंद करते हैं। हाल ही में पीएसएल लीग के दौरान कैमरे में एक ऐसी महिला कैदा हुई जो पीएसएल में कोहली को बुलाने की मांग करने लगी। महिला का कहना था कि हमे पीएसएल में विराट कोहली को खेलते हुए देखना है। सोशल मीडिया पर जब यह तस्वीर वायरल हुई तो भारतीय फैन्स ने इसपर बड़े ही मजेदार कमेंट किए। विराट कोहली के एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि विराट बेहद मेहंगे खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगा।
PSL winning price money is 6 crore
Virat Kohli price is 17 crore in IPL
So now stop to compare PSL with IPLTRENDING NOW
Play your cricket and stay happy with #PSL2018