×

VIDEO: PSL या IPL कौन बेहतर? इंग्लिश क्रिकेटर ने अपने जवाब से पाकिस्तानी मीडिया की बोलती की बंद

पाकिस्तान में खेले जा रहे पीएसएल के बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी ने पाकिस्तानी मीडिया को ऐसा जवाब दिया है जिसने उनकी बोलती बंद कर दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 16, 2025 8:59 PM IST

Sam Billings Blunt Answer to Pakistani Media: भारत में चल रही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानि आईपीएल के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग यानि पीएसएल खेला रहा है. इस लीग में भी कई विदेशी खिलाड़ी पहुंचे हैं.

इस लीग के बीच पाकिस्तानी मीडिया ने इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी सैम बिलिंग्स से सवाल करते हुए पूछा कि आईपीएल या पीएसएल कौन सी लीग बेहतर है. इस सवाल का बिलिंग्स ने इस कदर जवाब दिया जिसे सुन पाकिस्तानी मीडिया की बोलती बंद हो गई और वहां हलचल मच गई है.

बिलिंग्स ने अपने जवाब से दिया तगड़ा जवाब

सैम बिलिंग्स ने पाकिस्तानी मीडिया को तीखा जवाब देते हुए कहा कि आप मुझसे कुछ कंट्रोवर्सी वाले बयान की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि मैं आपको बता दूं कि आईपीएल से बेहतर दुनिया में और कोई भी लीग नहीं है. दुनिया की हर लीग आईपीएल से काफी पीछे हैं. हम इंग्लैंड में आईपीएल की टक्कर वाली लीग बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया में भी बिग बैश खेली जाती है लेकिन वह भी आईपीएल के सामने कुछ नहीं है. सैम बिलिंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम की भी तारीफ की है. उन्होने इस टीम को टी20 क्रिकेट को गोल्ड स्टैंडर्ड बताया.

सैम बिलिंग्स पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर क्लंदर्स के लिए खेल रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया को उम्मीद थी कि सैम बिलिंग्स पाकिस्तान सुपर लीग को सबसे बेहतर बताएंगे और इस लीग की जमकर तारीफ करेंगे लेकिन उन्होंने इसके उलट आईपीएल की जमकर तारीफ की और उन्हें चुप करा दिया.

TRENDING NOW

आईपीएल खेल चुके हैं सैम बिलिंग्स

सैम बिलिंग्स भी आईपीएल खेल चुके हैं. हालांकि 2025 के सीजन में वह किसी टीम द्वारा नहीं चुने गए. वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 30 मैच खेले. इसमें उन्होंने 3 अर्धशतक की मदद से 503 रन बनाए हैं.