×

अभी हमने कुछ भी..., अय्यर की तारीफ और टीम को सबक, रिकी पोंटिग ने कही दिल की बात

पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की तारीफ की है. पोंटिंग ने कहा है कि वह एक अच्छे और मजबूत कप्तान हैं. इसके साथ ही पोंटिंग ने कहा कि टीम भले ही प्लेऑफ में पहुंच गई हो लेकिन उसने अभी कुछ हासिल नहीं किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 27, 2025 12:49 PM IST

जयपुर: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना ​​है कि टीम ने अभी तक कुछ हासिल नहीं किया है. और एक दशक से अधिक समय में प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ (IPL Playoffs) करना अभी आधा-अधूरा काम है.

पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ में टॉप दो में अपना स्थान पक्का कर लिया है. अब इसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.

पोंटिंग ने जियोहॉटस्टार से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह स्पष्ट हो गया है कि यह वास्तव में एक प्रतिभाशाली टीम (Punjab Kings Team) है जो सही दिशा में आगे बढ़ रही है. हां, यह अब तक की एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन वास्तव में, यदि आप अतीत पर गौर करें तो हमने अभी तक कुछ भी हासिल नहीं किया है. यह एक बात है जो मैं खिलाड़ियों से उस समय से कह रहा हूं जब हमने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाइ किया था.’

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य शुरू से टॉप दो में रहना था और अब हम वहां पहुंच गए हैं. यह एक ऐसी टीम है जिसमें हर एक खिलाड़ी एक दूसरे की सफलता का भरपूर आनंद ले रहा है.’

पोंटिंग ने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जमकर तारीफ की. पिछली बार जब पोंटिंग-अय्यर की जोड़ी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए कोच और कप्तान थी, तब उन्होंने कोविड-19 (Covid-19) के समय में टीम को अपने पहले फाइनल में पहुंचाया था.

पोंटिंग ने कहा, ‘मैं उनके (अय्यर) साथ दोबारा काम करने के लिए काफी उत्सुक था. यह बिल्कुल साफ था कि नीलामी में मैं उन पर कितना पैसा खर्च करने को तैयार था. उनके कप्तान रहते हुए हमने दिल्ली को फाइनल में पहुंचाया था.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें एक इनसान और एक खिलाड़ी के रूप में लंबे समय से जानता हूं. वह एक बेहद कुशल इंसान हैं. यदि आप खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात करें, तो मुझे लगता है कि उनमें से हर एक श्रेयस की बहुत तारीफ करेगा, क्योंकि उसने खिलाड़ियों के साथ काफी समय बिताया है. उन्होंने जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनकी पीठ थपथपाई जो एक अच्छे और मजबूत कप्तान की पहचान है.’