×

SRH vs PBKS: किस्मत के रथ पर सवार थे अभिषेक शर्मा, तूफानी शतक से पहले पंजाब किंग्स ने गिफ्ट में दिए इतने जीवनदान

अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्ले से तूफान मचाते हुए शानदार 141 रन की मैच जिताऊ पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 12, 2025 11:45 PM IST

Abhishek Sharma Chances Given by PBKS: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज अभिषेक शर्मा नाम का तूफान फैंस को देखने को मिला. पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई जिसे देख पंजाब किंग्स का खेमा समेत हर कोई हैरत में रह गया.

पंजाब के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 55 गेंद पर 141 रन जड़ दिए. हालांकि अभिषेक का यह शतक पंजाब किंग्स की गलती के वजह से ही बना या यूं कहिए की आज अभिषेक शर्मा किस्मत के रथ पर सवार होकर आए थे. आइए बताते हैं हम ऐसा क्यों कह रहे हैं.

किस्मत के रथ पर सवार थे अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा को आज पंजाब किंग्स ने इतने जीवनदान दिए कि जिसकी उम्मीद खुद अभिषेक ने भी नहीं की होगी. उन्हें पहला जीवनदान उस वक्त मिला था जब वह सिर्फ 6 रन के स्कोर पर खेल रहे थे. अभिषेक को यह जीवनदान मार्को यानसेन के ओवर में मिला था. अभिषेक ने आगे बढ़कर हवा में शॉट लगाया था अभिषेक का यह शॉट स्टोयनिस के पास से निकला और गेंद उनके हाथ में नहीं रह पाई. यह अभिषेक का पहला जीवनदान था.

अभिषेक का दूसरा जीवनदान तो चर्चा का विषय बन गया. उन्हें यह जीवनदान यश ठाकुर के ओवर में मिला. यश ठाकुर की गेंद पर अभिषेक ने प्वाइंट के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की हालांकि वह कामयाब नहीं हुए और गेंद सीधा फील्डर के हाथों में चली गई. अभिषेक उस वक्त काफी निराश हुए और पवेलियन की ओर मुड़े लेकिन तभी थर्ड अंपायर का सायरन बजा और यश ठाकुर की गेंद नो बॉल निकली. नो बॉल का सायरन सुनते ही फैंस खुशी से झूम उठे और पंजाब के खेमे में किसी को भरोसा नहीं हुआ कि यश ने इतनी बड़ी गलती कर दी है.

पंजाब ने अभिषेक को जीवनदान देना यहीं नहीं छोड़ा. उन्होंने तीसरा जीवनदान अभिषेक को 57 के स्कोर पर दिया. यह जीवनदान युजवेंद्र चहल ने दिया. चहल की गेंद पर अभिषेक बड़ा शॉट लगाना चाहते थे और गेंद हवा में चली गई. चहल अपनी गेंदबाजी पर खुद यह कैच लेने गए लेकिन वह इसे पकड़ नहीं सकें और इस तरह अभिषेक शर्मा को एक मैच में 3 जीवनदान मिले.

TRENDING NOW

अभिषेक ने ठोका तूफानी शतक

अभिषेक शर्मा ने मिले इन तीन जीवनदान का पंजाब किंग्स के खिलाफ भरपूर फायादा उठाया. उन्होंने इस मुकाबले में बल्ले से जबरदस्त कोहराम मचाते हुए महज 55 गेंद पर 141 रन ठोक दिए. अपनी पारी में अभिषेक श्रमा ने 14 चौके और 10 दमदार छक्के लगाए. अभिषेक ने पंजाब के हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की.