×

श्रेयस अय्यर का फैन निकला पंजाब किंग्स का यह युवा खिलाड़ी, तारीफों के बांधे पुल

पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी श्रेयांश शेडगे ने टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jan 29, 2025, 04:12 PM (IST)
Edited: Jan 29, 2025, 04:12 PM (IST)

Shreyansh Shedge on Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स द्वारा चुने गए मुंबई के युवा ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे अपने पहले आईपीएल सत्र की तैयारी में जुटे हैं और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ अपनी भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं.

बाईस साल के शेडगे पहले ही घरेलू क्रिकेट में सूत्रधार की काबिलियत ​​दिखा चुके हैं, उन्होंने अय्यर की कप्तानी में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. शेडगे ने फाइनल सिर्फ 15 गेंद में नाबाद 36 रन बनाने के साथ गेंदबाजी (32 रन देकर एक विकेट) में भी योगदान दिया जिससे वह मध्य प्रदेश पर पांच विकेट की जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे.

अय्यर की मौजूदगी से चीजें होगी आसान

इस सत्र में मुंबई के लिए सीनियर पदार्पण करने शेडगे का मानना ​​है कि अय्यर की मौजूदगी से उन्हें पंजाब किंग्स में खिलाड़ियों से जल्दी सांमजस्य बिठाने में मदद मिलेगी. उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अगर आप पिछले कुछ साल में पंजाब किंग्स के रिकॉर्ड को देखें तो वे हमेशा नयी प्रतिभाओं में निवेश करते हैं और घरेलू सर्किट पर बारीकी से नजर रखते हैं.’’

TRENDING NOW

शेडगे ने कहा, ‘‘मैं फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर सच में काफी उत्साहित हूं. श्रेयस भैया के कप्तान होने से यह आसान होगा क्योंकि मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं. ’’ वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में काम करने को लेकर खास तौर पर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘रिकी पोंटिंग महान खिलाड़ी हैं. संन्यास के बाद वह लगातार क्रिकेट से जुड़े रहे हैं. ’’