×

मनीष पांडे की कप्‍तानी पारी पड़ी दक्षिण अफ्रीका ए पर भारी

इंडिया बी की ओर से प्रसिद्ध कृष्‍णा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 23, 2018 5:53 PM IST

कप्‍तान मनीष पांडे (95*) की शानदार पारी की बदौलत इंडिया बी ने चतुष्‍कोणीय सीरीज के तहत खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 30 रन से पराजित कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका ए टीम पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में 231 रन पर ऑलआउट हो गई थी। बारिश से बाधित इस मुकाबले में इंडिया बी को 45 ओवर में 220 रन का लक्ष्‍य मिला था।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंडिया बी टीम ने 40.3 ओवर में 5 विकेट पर 214 रन बनाए थे। इसके बाद फिर बारिश आ गई जिसके बाद आगे का खेल संभव नहीं हो सका। बारिश की वजह से जिस समय खेल रोका गया उस समय इंडिया बी टीम डकवर्थ लुइस नियम के तहत 30 रन से आगे थी। ऐसे में उसे विजेता घोषित कर दिया गया।

इंडिया बी ओर से शुभमन गिल ने 42 जबकि विकेटकीपर इशान किशन ने 24 रन की पारी खेली। केदार जाधव ने 23 रन बनाए। मनीष पांडे ने 105 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्‍का लगयााा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए टीम की ओर से सेनूरेन मुथुसैमी ने 55 रन की पारी खेली जबकि फहरान बेहारदिन ने 43 रन का योगदान दिया।

TRENDING NOW

इंडिया बी की ओर से प्रसिद्ध कृष्‍णा ने सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किए। श्रेयस गोपाल के खाते में तीन विकेट गए।