×

Quaid-e-Azam Trophy: बायो-बबल तोड़ने पर हुई Raza Hasan की छुट्टी, मांगनी पड़ी माफी अब...

पाकिस्‍तान मे इन दिनों Quaid-e-Azam Trophy ट्रॉफी के तहत घरेलू क्रिकेट में मैच खेले जा रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 2, 2020 6:20 PM IST

New Zealad vs Pakistan: जैविक रूप से सुरक्षित प्रोटोकॉल के उल्ल्घंन के बाद घरेलू क्रिकेट से बाहर किये गये पाकिस्तानी स्पिनर रजा हसन (Raza Hasan) ने अपने बर्ताव के लिये माफी मांगी। उन्‍होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से अपील की कि उन्हें कायदे आजम ट्राॅफी के बचे हुए मैचों में भाग लेने दिया जाये।

इस वर्ष एक भी वनडे शतक नहीं जड़ पाए Virat Kohli, डेब्‍यू के बाद पहली बार करियर में हुआ ऐसा

पीसीबी के हाई परफोरमेंस सेंटर ने हसन को बाहर कर दिया था जब वह टीम प्रबंधन या मेडिकल पैनल को सूचित किये बिना कराची में टीम होटल से छोड़कर चले गये थे। हाई परफोरमेंस सेंटर घरेलू क्रिकेट के सभी मामलों को देखता है।

पाकिस्तान के लिये एक वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके 28 वर्षीय हसन को घर भेज दिया गया। अब उन्होंने हाई परफोरमेंस सेंटर के निदेशक नदीम खान से अधिकारिक रूप से माफी मांगी और उन्हें फिर से वापसी की अनुमति देने की अपील की है।

TRENDING NOW

Virat Kohli को जीत की पटरी पर लौटना है तो तीसरे वनडे करने होंगे ये तीन बदलाव

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘रजा ने कोविड प्रोटोकॉल के उल्लघंन के लिये न सिर्फ माफी मांगी है बल्कि वादा भी किया कि अगर उन्हें एक और मौका दिया जाता है तो वह कभी भी बोर्ड को शिकायत का कोई मौका नहीं देंगे।’’