×

IPL 2025: क्विंटन डि कॉक के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स, केकेआर ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी थी. केकेआर की टीम ने 17.3 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 26, 2025 11:38 PM IST

RR VS KKR: क्विंटन डि कॉक (61 बॉल में नाबाद 97 रन) के विस्फोटक पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की है. बुधवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 में लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी थी. केकेआर की टीम ने डि कॉक की पारी की बदौलत 17.3 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया.

केकेआर ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

केकेआर ने टॉस जीतकर इस मैच में गेंदबाजी का फैसला लिया था. संजू सैमसन (13) ने निराश किया और वैभव अरोड़ा की गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं यशस्वी जायसवाल (24 गेंद में 29 रन) और रियान पराग (15 गेंद में 25 रन) अच्छी शुरुआत के बाद उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने शिकंजा कसे रखा. जायसवाल को मोईन अली ने आउट किया, वहीं रियान पराग वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने. मोईन अली ने इसके बाद नितीश राणा (08) को पवेलियन भेजा, वहीं वानिंदु हसरंगा (04) का विकेट वरुण चक्रवर्ती के नाम रहा.

ध्रुव जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. ध्रुव जुरेल का विकेट हर्षित राणा के नाम रहा. शुभम दुबे (09) वैभव अरोड़ा का दूसरा शिकार बने, वहीं हर्षित राणा ने शिमरन हेटमायर (07) को पवेलियन भेजा. जोफ्रा ऑर्चर ने सात गेंद में 16 रन बनाए जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम 150 रन के आंकड़ें को पार कर सकी. आर्चर का विकेट स्पेंसर जॉनसन के नाम रहा.

TRENDING NOW

डि कॉक की धमाकेदार पारी

152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने मोइन अली का विकेट जल्दी गंवा दिया. मोईन अली (05) रन आउट हो गए, वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे (18 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. मगर इस मैच में डि कॉक का जलवा देखने को मिला. डि कॉक शुरुआत से ही आक्रामक नजर आए और उन्होंने धमाकेदार पारी खेली. डि कॉक ने अंगकृष रघुवंशी (17 गेंद में नाबाद 22 रन) के साथ मिलकर नाबाद 83 रन की साझेदारी की और कोलकाता को जीत दिलाकर लौटे. डि कॉक ने 61 गेंद में 97 रन की पारी खेली और इस पारी में उन्होंने 08 चौके और 06 छक्के लगाए.