×

विराट को पीछे छोड़ सबसे कम उम्र में 10 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने डिकॉक

साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दूसरा शतक जड़कर हासिल किया ये मुकाम

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 10, 2016 5:43 PM IST

क्विंटन डिकॉक सबसे कम उम्र में 10वनडे शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं © AFP
क्विंटन डिकॉक सबसे कम उम्र में 10वनडे शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं © AFP

साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक जमा कर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने के अलावा एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डिकॉक ने इस मैच में अपना 10वां वनडे शतक बनाया और इस शतक के साथ वो सबसे कम उम्र में 10 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम था। डिकॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 135 रन की पारी खेली। सीरीज के पहले मुकाबले में भी डिकॉक ने शानदार शतक जमाया था लेकिन उनके शतक के बावजूद साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था। ALSO READ: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे का फुल स्कोरकार्ड

विराट ने वनडे क्रिकेट में 23 साल और 159 दिन की उम्र में 10वां शतक बनाया था। जबकि डिकॉक ने 23 साल और 54 दिन में की 10 वनडे शतक जड़कर ये बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया। इतना ही नहीं 10 वनडे शतक लगाने के मामले में डिकॉक ने विराट को पारी के आधार पर भी पीछे छोड़ा। विराट ने 10 शतक जमाने के लिए 80 पारियों का सहारा लिया था, जबकि डिकॉक ने 55वीं पारी में यह कारनामा कर दिखाया।

इस सीरीज में दो शतक लगा चुके डिकॉक को भारतीय गेंदबाजी कुछ ज्यादा ही रास आती है। डिकॉक ने अपने 10 वनडे शतकों में सबसे ज्यादा 5 शतक भारत के खिलाफ ही लगाए हैं। इसके अलावा 2 शतक इंग्लैंड और 1-1 शतक पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाए हैं।

TRENDING NOW