×

द्रविड़ को ब्रेक देने पर शास्त्री ने उठाए थे सवाल, अब अश्निन ने किया पलटवार

रवि शास्त्री ने हाल ही में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाये थे। इस पर अब आर अश्विन का बड़ा बयान आया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 19, 2022 4:20 PM IST

रवि शास्त्री ने हाल ही में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाये थे। शास्त्री ने कहा था कि एक कोच ब्रेक की क्या जरूरत है। इस पर अब आर अश्विन का बड़ा बयान आया है। अश्विन ने द्रविड़ को न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिए जाने के फैसले का बचाव किया है।

द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारत के पूर्व बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच पद का जिम्मा संभाल रहे हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और आर अश्विन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं बताता हूं कि लक्ष्मण टीम के साथ वहां क्यों गए क्योंकि इसके भी अलग मायने निकाले जा सकते हैं। राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने T20 वर्ल्ड कप से पहले योजना बनाने से लेकर बहुत ज्यादा मेहनत की। चूंकि मैंने इसे करीब से देखा है, इसलिए मैं यह कह रहा हूं।”

अश्विन ने कहा, “उनके पास प्रत्येत वेन्यू और हर एक टीम के लिए खास प्लान था। इसलिए वे न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी थके हुए थे और सभी को एक ब्रेक की जरुरत थी। जैसे ही न्यूजीलैंड सीरीज समाप्त होगी, तो हमारी टीम को बांग्लादेश दौरे पर जाना होगा। इसलिए इस दौरे के लिए हमारे पास लक्ष्मण के नेतृत्व में एक अलग कोचिंग स्टाफ है।”

द्रविड़ को न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिए जाने के बाद शास्त्री ने सवाल किया था कि भारतीय कोच को एक ब्रेक की आवश्यकता क्यों होती है, खासकर जब उन्हें आईपीएल के दौरान दो-तीन महीने का ब्रेक मिलता है।

TRENDING NOW

शास्त्री ने वेलिंगटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले T20 से पहले कहा था, “मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता। मैं कोच रहते हुए अपनी टीम और खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं ताकि चीजें मेरे कंट्रोल से बाहर न हो। आपको इतने ब्रेक की क्या जरूरत है। आपको IPL के दौरान दो-तीन महीने का ब्रेक मिलता है जो एक कोच के आराम के लिए काफी है। इसके अलावा मुझे लगता है कोच को हमेशा टीम के साथ रहना चाहिए चाहे वह जो भी हो।”