×

अश्विन एक बेहतरीन कप्तान, टूर्नामेंट जीत सकती है टीम- एंड्रयू टाई

टीम के गेंदबाज एंड्रयू टाई को उम्मीद है टीम फाइनल तक का सफर तय करेगी और टूर्नामेंट भी जीत सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 25, 2019 6:15 PM IST

इंडियन टी20 लीग में पंजाब की टीम को पिछले दो मुकाबलों में हार मिली है। टीम प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त 11 मैच में 5 जीत से 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर बनी हुई है। टीम के गेंदबाज एंड्रयू टाई को उम्मीद है टीम फाइनल तक का सफर तय करेगी और टूर्नामेंट भी जीत सकती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के बात करते हुए टाई ने कहा, ”हमारी बैटिंग काफी अच्छी है। हमारे पास वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं। आर अश्विन एक बेहतरीन कप्तान हैं और अनुभवी स्पिन गेंदबाज। उनके पास एक शानदार कप्तान का दिमाग है। उम्मीद है हम इस बार फाइनल तक पहुंचेंगे और खिताब जीतेंगे।”

पढ़ें:- ‘विराट और मैं दोनों जुनून के कारण प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं’

आर अश्विन की कप्तानी पर टाई ने कहा, ”वह एक शानदार लीडर हैं। वह मैदान पर काफी तैयार होकर आते हैं। वह हर एक पहलू पर ध्यान देते हैं। बल्लेबाज और गेंदबाज को मदद पहुंचाने के लिए वीडियो देखते हैं। वह हमेशा कुछ अलग आईडिया लेकर आते हैं। वह काफी बेहतरीन लीडर हैं और सभी उनको पसंद करते हैं।”

टीम की बल्लेबाजी पर उनका कहना था, ”क्रिस गेल और केएल राहुल बहुत ही बढ़िया बल्लेबाज हैं। खेल के मुताबिक किसी भी परिस्थिति के मुताबिक खुद को ढालने की उनकी क्षमता कमाल की है। अगर एक फ्लॉप हो जाता है तो दूसरा बल्लेबाज इस बात को तय करता है कि रन रेट बनी रहे। गेल को रोकना काफी मुश्किल है। केएल राहुल मानसिक तौर पर बेहद बुद्धिमान हैं। मयंक को कुछ ही गेंद लगते हैं खुद को सेट करने के लिए और उसके बाद वह आक्रामक मूड में आ जाते हैं। ये तीनों ही बल्लेबाज दबाव को बड़ी आसानी से टीम के उपर से कम कर देते हैं।”

TRENDING NOW

शमी की गेंदबाजी पर टाई ने कहा, ”पिछले दो साल में मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा किया है। वह कंडीशन के साथ बहुत जल्दी तालमेल बिठा लेते हैं। शमी के पास काफी अनुभव है और मैं कहना चाहूंगा कि वह एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। युवा सैम कर्रन काफी शानदार हैं। इन सभी के साथ नेट्स में गेंदबाजी करने का अनुभव काफी अच्छा होता है।”