This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
रचिन रवींद्र का न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड में जलवा, सर रिचर्ड हैडली मेडल जीतने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने
रचिन रवींद्र ने भारत में पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. रचिन ने 64 के औसत से 578 रन बनाए थे.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 13, 2024 7:37 PM IST

क्राइस्टचर्च। भारत में पिछले साल खेले गये वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रचिन रवींद्र बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट के वार्षिक पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुने जाने के बाद सर रिचर्ड हैडली पदक पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. महिलाओं में एमेलिया केर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के वार्षिक पुरस्कारों में प्रमुख पुरस्कार जीते.
केन विलियमसन बने बेस्ट टेस्ट प्लेयर
केन विलियमसन को टेस्ट मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया. उन्हें पुरुष वर्ग में प्रथम श्रेणी में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए ‘रेडपाथ कप’ से सम्मानित किया गया. रवींद्र महज 24 साल की उम्र में ‘सर रिचर्ड हैडली मेडल’ के सबसे कम उम्र के विजेता हैं. वह पिछले एक सत्र में टेस्ट और सीमित ओवर की क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के मुख्य स्तंभ के तौर पर उभरे हैं.
पिछले साल मार्च में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के बाद रवींद्र ने भारत में खेल गये वर्ल्ड कप में 64 की औसत से 578 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े. इस प्रदर्शन के बाद रवींद्र को 2023 के लिए ICC के सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाड़ी चुने गये थे. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साढ़े तीन लाख डॉलर का इंडियन प्रीमियर लीग अनुबंध भी हासिल किया.
Our youngest ever Sir Richard Hadlee Medalist! Full #ANZNZCAwards Summary | https://t.co/PTpJF5quof pic.twitter.com/drlbyg6wlC
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 13, 2024
उन्होंने इस दौरान तीनों प्रारूप में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बे ओवल में खेले गये टेस्ट मैच में 240 रन का योगदान दिया था. उन्होंने इसके साथ ही T20 अंतरराष्ट्रीय में भी दमदार प्रदर्शन किया.
एमिलिया केर ने मारी बाजी
एमिलिया केर ने महिला श्रेणी के प्रमुख पुरस्कारों में सूपड़ा साफ किया. वह वनडे और T20I में साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी. उन्हें ‘डेबी हॉकले मेडल’ से सम्मानित किया गया. यह लेग-स्पिनर हरफनमौला वनडे सत्र में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थी. उन्होंने दो शतक और 67 की औसत से 541 रन बनाए .
TRENDING NOW
वह T20 अंतरराष्ट्रीय में सत्र में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजी की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर है. उन्होंने इस दौरान बल्ले से 42 की औसत और 118 की स्ट्राइक रेट से 252 रन भी बनाये हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के कारण वह साल 2023 के लिए आईसीसी की महिला वनडे और टी20आई में साल की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाने में सफल रही थी.