×

रचिन रविंद्र ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में जड़ा पांचवां शतक, टूट गया बड़ा रिकॉर्ड

रचिन रविंद्र ने 93 गेंद में अपना शतक पूरा किया. वनडे करियर का यह उनका पांचवां शतक है और उनके पांचों शतक आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में बने हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 5, 2025 5:22 PM IST

Rachin Ravindra Century: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र का शानदार फॉर्म जारी है. बांग्लादेश के खिलाफ चैपिंयस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में शतक जड़ने के बाद सेमीफाइनल में भी उनका जलवा देखने को मिला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.

रचिन रविंद्र ने 93 गेंद में शतक पूरा किया और 101 गेंद में 108 रन की पारी खेलकर कागिसो रबाडा का शिकार बने. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 01 छक्का लगाया.

रचिन रविंद्र ने बनाया रिकॉर्ड

रचिन रविंद्र के वनडे करियर का यह पांचवां शतक है. उनके सभी शतक आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में आए हैं. रचिन रविंद्र ने पांच शतक के लिए 13 पारियां खेली गईं, जो आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में पांच शतक बनाने वाले किसी भी खिलाड़ी की तरफ से सबसे कम पारी है. शिखर धवन ने 15 पारी में यह कारनामा किया था. 25 वर्ष 107 दिन की उम्र में रचिन, केन विलियमसन (24 वर्ष 165 दिन) के बाद पांच एकदिवसीय शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं.

न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम पारियों में 5 वनडे शतक

22 – डेवोन कॉनवे
28 – रचिन रवींद्र
30 – डेरिल मिशेल
56 – केन विलियमसन
64 – नाथन एस्टल

TRENDING NOW

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में कई शतक

03 – क्रिस गेल, 2006
02 – सौरव गांगुली, 2000
02 – सईद अनवर, 2000
02 – हर्शल गिब्स, 2002
02 – उपुल थरंगा, 2006
02 – शेन वॉटसन, 2009
02 – शिखर धवन, 2013
02 – रचिन रवींद्र, 2025