×

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पर भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, स्टार ऑलराउंडर की एंट्री

इंग्लैंड दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत की महिला टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. भारत ने ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 12, 2025 4:13 PM IST

मुंबई: बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को 28 जून से शुरू होने वाले पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए गुरुवार को चोटिल शुचि उपाध्याय की जगह भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में बताया कि 20 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर शुचि को बायीं पिंडली में चोट लगी है. शुचि ने पिछले महीने श्रीलंका में ट्राएंगुलर के दौरान वनडे में डेब्यू किया था.

बीसीसीआई ने कहा, ‘महिला चयन समिति ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम शुचि उपाध्याय की जगह राधा यादव को शामिल किया है.’

उन्होंने बताया, ‘शुचि को बायीं पिंडली में चोट लगने के कारण दौरे से बाहर होना पड़ा. इस चोट का पता बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में दौरा पूर्व शिविर के दौरान चला.’

महिला टीम का दौरा 28 जून को नॉटिंघम में टी-20 मैच से शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच एक जुलाई को ब्रिस्टल में होगा. तीसरा टी-20 मैच चार जुलाई को ओवल में, चौथा मैच नौ जुलाई को मैनचेस्टर में और पांचवां मैच 12 जुलाई को बर्मिंघम में होगा.

तीन वनडे मैच क्रमशः 16, 19 और 22 जुलाई को साउथम्प्टन, लॉर्ड्स और चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेले जाएंगे.

भारत की टी20 टीम :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

भारत की वनडे टीम :

TRENDING NOW

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव.