×

विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का 'मास्टरमाइंड'

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद कोहली ने बताया कि कैसे उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - June 16, 2017 4:26 PM IST

विराट कोहली © Getty Images
विराट कोहली © Getty Images

विराट कोहली कप्तान बनने के बाद और भी खतरनाक हो गए हैं। उनका बल्ला हर मैच में रन उगल रहा है और विपक्षियों की बखिया उधेड़ रहा है। गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराने के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह पहला मौका है जब विराट कोहली टीम इंडिया की किसी आईसीसी टू्र्नामेंट में अगुआई कर रहे हैं। साथ ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोहली ने कहा, “अगर पिछले एक-दो साल में मेरी बल्लेबाजी में काफी मजबूती आई है, तो इसमें दो लोगों का बड़ा हाथ है।” कोहली ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का श्रेय बैटिंग कोच संजय बांगड़ और रघु को दिया।

कोहली ने कहा, “एक बल्लेबाज की सफलता से पर्दे के पीछे उसके लिए काम करने वालों को ज्यादा तवज्जो नहीं मिलती। लेकिन मैं मानता हूं कि खासकर रघु ने मुझे 140 किमी की रफ्तार की गेदों पर प्रैक्टिस कराकर मेरी बल्लेबाजी को बहुत मजबूत कर दिया है।” वैसे हर कोई जानता है कि संजय बांगड़ टीम इंडिया के बैटिंग कोच हैं। वहीं रघु पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। रघु टीम इंडिया के बल्लेबाजों को नेट पर प्रैक्टिस करवाते हैं। वह इस दौरान घंटों मेहनत करते हैं। विराट कोहली के पहले वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे बड़े बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करवा चुके हैं।

  [भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा सेमीफाइनल, फुल स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें…]

TRENDING NOW

एक जमाना था जब रघु टीम इंडिया की ओर से खेलने की चाहत रखते थे। इस दौरान क्रिकेटर बनने के लिए वह मुंबई आए और वहां के क्लबों में उन्होंने दाखिला भी लिया लेकिन वह खास सफल नहीं हो सके। बाद में वह थ्रो डाउन असिस्टेंट बन गए। बाद में उन्हें साल 2008 में एनसीए में नौकरी मिल गई। इसके कुछ साल बाद वह टीम इंडिया से जुड़ गए।