×

AFG vs SL: छोटी उम्र, बड़ा कारनामा; गुरबाज ने वो कर दिखाया जो आज से पहले कोई नहीं कर सका

रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने अपने बल्ले से 84 रनों का योगदान दिया। ये गुरबाज का T20I में 5वां अर्धशतक है। इसी के साथ गुरबाज ने इतिहास रच दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - September 3, 2022 10:47 PM IST

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बाद जिस तीसरी टीम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही हैं, उसका नाम है अफगानिस्तान। अफगानिस्तान पूरे टूर्नामेंट में अभी तक शानदार फॉर्म में नजर आई है और लीग स्टेज में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराते हुए सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनीं।

सुपर-4 के पहले मुकाबले में भी अफगानिस्तान ने अपनी इस कमाल की फॉर्म को जारी रखा है और श्रीलंका के खिलाफ 15 ओवर में 1 विकेट खोकर 138 रन स्कोरबोर्ड पर ठोक डाले हैं जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने अपने बल्ले से 84 रनों का योगदान दिया। ये गुरबाज का T20I में 5वां अर्धशतक है। इसी के साथ गुरबाज ने इतिहास रच दिया है।

यह भी पढ़ें- India vs Pakistan Next Match, Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान मैच

दरअसल, रहमानउल्लाह गुरबाज टेस्ट खेलने वाली टीमों में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 21 साल की उम्र से पहले पांच T20I अर्द्धशतक जड़े हैं। रहमानउल्लाह की उम्र 20 साल और 297 दिन हैं और उन्होंने 14 सितंबर 2019 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। गुरबाज़ अभी तक 30 T20I मैचों में 27.03 की औसत और 138.39 के स्ट्राईक रेट से 811 रन बना चुके हैं।

रहमानउल्लाह गुरबाज़ का 84 रन का स्कोर शीर्ष T20I नेशन के खिलाफ अफगानिस्तान के खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। पिछला सर्वोच्च स्कोर भी गुरबाज के नाम था जो उन्होंने 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 79 रनों का स्कोर बनाया था।

गुरबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इसी खासियत के दम पर ही गुजरात टाइंटस टीम ने उन्हें IPL 2022 के लिए अपनी टीम में शामिल किया था। गुजरात टाइटंस ने गुरबाज को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा था। उन्हें इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जेसन राय के हटने के कारण टीम से जोड़ा गया था।

यह भी पढ़ें- AUS vs ZIM: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, तोड़ा 23 साल पुराना सकलैन मुश्ताक का ये बड़ा रिकॉर्ड

TRENDING NOW