×

वेस्टइंडीज दौरे के बाद राहुल द्रविड़ एंड कंपनी को मिलेगा आराम, किसे मिलेगी कोचिंग की जिम्मेदारी

Rahul Dravid और उनके कोचिंग स्टाफ को वेस्टइंडीज दौरे के बाद आराम दिया जाएगा. यह फैसला भविष्य में होने वाली सीरीज को ध्यान में रखकर किया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 18, 2023 12:01 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और उनके सपॉर्ट स्टाफ को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज के बाद आराम दिया जाएगा. नैशनल क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) का स्टाफ आयरलैंड दौरे (India Tour of Ireland) पर टीम इंडिया के साथ होगा. द्रविड़ के साथ ही बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे अगस्त में संयुक्त राज्य अमेरिका से वापस लौट आएंगे. यहीं दौरे के आखिरी दो टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे.

एशिया कप के लिए दिया गया आराम

क्रिकबज की खबर के मुताबिक कोचिंग स्टाफ को आराम देने का मुख्य मकसद एशिया कप से पहले उन्हें पूरा आराम देना है. एशिया कप 31 अगस्त से शुरू होगा. इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की मेजबान करनी है. और फिर इसके बाद 50 ओवर वर्ल्ड कप भी खेला जाना है.

कौन जाएगा लक्ष्मण के साथ

भारत की टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण के हाथों में होगी. लक्ष्मण फिलहाल नैशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं. उनके साथ बैटिंग और बोलिंग कोच होंगे. इनका चयन सितांशु कोटक और ऋषिकेश कानितकर (बल्लेबाजी) और ट्राय कूली व साईराज बहुतुले (गेंदबाजी) के बीच किया जाएगा. लक्ष्मण पिछले साल जून में आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच रहे थे.

भारत को आयरलैंड के खिलाफ 18, 20 और 23 अगस्त को डब्लिन में तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने हैं.

कौन बनेगा कप्तान

आयरलैंड के खिलाफ भारत की टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या को ही इसकी कमान सौंपी जाएगी. नई सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजित अगरकर जल्द ही टीम के पास वेस्टइंडीज पहुंचेगे. वह दूसरे टेस्ट मैच के दौरान त्रिनिदाद पहुंच सकते हैं.

TRENDING NOW

बुमराह की वापसी, राहुल का क्या होगा

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड सीरीज से वापसी कर सकते हैं. बुमराह ने हालिया वक्त में काफी अच्छी तरह रिकवर किया है. हालांकि श्रेयस अय्यर को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि केएल राहुल की न सिर्फ आयरलैंड बल्कि एशइय कप के लिए वापसी की भी कोई उम्मीद नहीं है.