×

कपिल देव की इस सलाह से रिटायरमेंट के बाद चुना सही करियर: राहुल द्रविड़

संन्यास लेने के बाद मेरे सामने कुछ विकल्प थे और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्यू करूं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 18, 2020 6:30 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पहली बार संन्‍यास के बाद के अपने जीवन के बारे में खुलकर बात की. द्रविड़ ने बताय कि भारत को विश्‍व कप जिताने वाले कप्‍तान कपिल देव की सलाह पर ही वो संन्‍यास के बाद कोचिंग के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाने में सफल रहे.

डैक्‍कन चार्जर्स को 4,800 करोड़ चुकाने का HC का आदेश, अब BCCI उठा सकता है ये कदम !

“संन्यास लेने के बाद मेरे सामने कुछ विकल्प थे और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्यू करूं. कपिल देव ने मुझे एक सलाह दी जो मेरे काफी काम आई. मैं जब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर था तब मैं कपिल के पास गया और उन्होंने मुझसे कहा कि राहुल तुरंत कुछ करने का फैसला मत करना. संन्यास लेने के बाद कुछ समय बिताओ और चीजों को देखो, अलग-अलग चीजें करो और देखों की आपको क्या पसंद आ रहा है.”

हरमनप्रीत ने वीरेंद्र सहवाग को पहली बार फोन कर कहा- दो मिनट बात करना चाहती हूं ? मिला कुछ ऐसा जवाब

उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि यह सही सलाह है और मैं भाग्यशाली था कि मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव में मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ कप्तान-कोच वाली भूमिका में था.”

TRENDING NOW