×

राहुल द्रविड़ ने स्टुअर्ट ब्रॉड के रिटायरमेंट पर किया रिएक्ट, कहा- 600 विकेट लेना...

37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी-20 मैच खेले हैं. उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 845 विकेट हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 30, 2023 3:25 PM IST

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संन्यास की घोषणा करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को ‘ विशिष्ट क्रिकेटर’ करार दिया जिनकी जेम्स एंडरसन के साथ जोड़ी क्रिकेट जगत में हमेशा याद रखी जाएगी.

सैंतीस वर्षीय ब्रॉड ने शनिवार को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल में चल रहे पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट मैच के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

एंडरसन के साथ उनकी जोड़ी को हमेशा याद रखा जाएगा

द्रविड़ ने यहां दूसरे वनडे में भारत की वेस्टइंडीज से छह विकेट से हार के बाद कहा कि वह (ब्रॉड) शानदार गेंदबाज रहे हैं, वह एक महान गेंदबाज हैं, जिम्मी एंडरसन के साथ उनकी जोड़ी को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि एंडरसन और ब्रॉड पूरे दशक तक इंग्लैंड के लिए खेलते रहे और उन्होंने वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया। टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेना और कई टेस्ट मैच खेलना, ऐसा कोई विशिष्ट क्रिकेटर ही कर सकता है.

TRENDING NOW

स्टुअर्ट ब्रॉड का इंटरनेशनल करियर

37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी-20 मैच खेले हैं. उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 845 विकेट हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 602 विकेट है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने तीन बार 10 या उससे अधिक और 20 बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं. 121 वनडे मैच में उन्होंने 178 विकेट लिए हैं. वहीं 56 टी-20 मैच में उनके नाम 65 विकेट है