×

VIDEO: राहुल द्रविड़ के बेटे समित के बॉलिंग एक्शन ने किया हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Samit Dravid: समित द्रविड़ कूच बेहार ट्रॉफी 2023-24 टूर्नामेंट में कर्नाटक का हिस्सा हैं. मुंबई की पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 3.16 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और दो विकेट चटकाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 13, 2024 1:47 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ के बेटे समित भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. बीसीसीआई की तरफ से आयोजित किए जा रहे अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी में उन्होंने अपने बॉलिंग एक्शन से फैंस को हैरान कर दिया. समित द्रविड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

3.16 की इकोनॉमी से गेंदबाजी, दो विकेट भी चटकाए

अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कर्नाटक और मुंबई के बीच खेला जा रहा है. मामला अंडर-19 टीमों के बीच खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी फाइनल मैच का है. कर्नाटक के केएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई की टीम 380 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. इस पारी के दौरान कर्नाटक के गेंदबाज समित द्रविड़ ने 19 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 3.16 की इकोनॉमी रेट से केवल 60 रन दिए और दो विकेट चटकाए. हालांकि उनके बॉलिंग एक्शन ने फैंस को काफी प्रभावित किया.

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया रिएक्ट

मुंबई ने पहली पारी में बनाए 380 रन

मुंबई की टीम ने अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी फाइनल में पहली पारी में 380 रन बनाए. आयुष म्हात्रे ने शतक जड़ा और 145 रन की पारी खेलकर आउट हुए. वहीं आयुष सचिन ने 73 रन का योगदान दिया. कर्नाटक के लिए हार्दिक राज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं सार्थक और समित को दो-दो सफलता मिली.

TRENDING NOW

बैटिंग ऑलराउंडर हैं समित द्रविड़

समित द्रविड़ बैटिंग ऑलराउंडर हैं. जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच में उन्होंने 98 रन की शानदार पारी खेली थी. अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया था.