Bharat Malhotra
Bharat Malhotra अभी cricketcountry.com/hi की टीम की अगुआई कर रहे हैं. भारत के पास डिजिटल मीडिया का 16 साल का अनुभव है. करियर की विधिवत श ...Read More
Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 23, 2022 7:44 AM IST
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू टी20 इंटरनैशनल सीरीज (India vs South Africa T20I Series) के लिए टीम का ऐलान कर दिया। 18 सदस्यीय इस टीम में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और दीपक हूडा (Deepak Hooda) अपनी जगह बचा पाने में सफल रहे हैं।
29 मई को आईपीएल 2022 समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज को इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के रूप में भी देखा जा रहा है। टीम इंडिया में मिडल-ऑर्डर में कई खिलाड़ियों की गुंजाइश बन रही है और ऐसे में युवाओं की कोशिश होगी कि उनके लिए दावा ठोका जाए।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और उमरान मलिक (Umran Malik) को आईपीएल की फॉर्म के आधार पर टीम इंडिया में जगह भी मिली है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो टीम में जगह नहीं बना पाए। उनमें से एक हैं- राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi(। सोशल मीडिया पर भी त्रिपाठी को भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर काफी रिऐक्शंस आ रहे हैं।
राहुल त्रिपाठी बीते तीन-चार साल से आईपीएल में अच्छा खेल रहे हैं। कई खिलाड़ियों को जगह तो मिली लेकिन सिलेक्टर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के इस बल्लेबाज को नजरअंदाज कर दिया।
त्रिपाठी के साथ अच्छी बात यह है कि वह पहली ही गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनके पास क्रिकेट के परंपरागत शॉट्स तो हैं ही साथ ही वह काफी इनोवेटिव भी हैं। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा था कि त्रिपाठी टीम इंडिया के लिए तैयार हैं। उन्हें सूर्यकुमार यादव के बैकअप के रूप में देखा जा रहा था। ऐसा भी कहा जा रहा था कि वह मिडल-ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा के साथ भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
Where is Rahul Tripathi? https://t.co/1EdjF1X6pV
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) May 22, 2022
Feel for Rahul Tripathi. Has been a consistent run scorer in the IPL for last few seasons and has done no wrong to deserve a call when seniors are resting. Hopefully he’ll be there for the Ireland tour. Sanju Samson the other one who deserved an opportunity too.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2022
Rahul tripathi is better than venkatesh iyer. @BCCI you feel for it
— SuriyaDhoni 💛💛💛 (@sevanism7) May 22, 2022
त्रिपाठी के एक साथ अच्छी बात और है कि वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने उन्हें बतौर ओपनर आजमाया तो केकेआर ने फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में 413 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 158.24 का रहा।
In the team, I had played around with in my mind, I didn’t have KL Rahul and Rishabh Pant. I thought Tripathi and Sanju Samson would be in it. On Australian grounds, I still think Samson should be in a short list.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 22, 2022
TRENDING NOW
आईपीएल में उनका कुल स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर का है। वह स्पिन और पेस दोनों तरह की गेंदबाजों का सामना बखूबी कर सकते हैं।
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.