×

RR के सामने ढेर हुई चेन्नई तो ट्विटर पर वायरल हुए फनी मीम्स, लोगे बोले- रॉयल को RCB समझे क्या

जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने जीत दर्ज करने के साथ ही चेन्नई को पाइंट्स टेबल में टॉप पर से धकेल कर अपना कब्जा जमा लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Apr 27, 2023, 11:59 PM (IST)
Edited: Apr 28, 2023, 12:00 AM (IST)

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2023 के 37वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया. जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने जीत दर्ज करने के साथ ही चेन्नई को पाइंट्स टेबल में टॉप पर से धकेल कर अपना कब्जा जमा लिया. राजस्थान के अब 8 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं.

रॉयल्स, सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस तीनों के 10 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण रॉयल्स की टीम शीर्ष पर है. टाइटंस ने हालांकि बाकी दो टीम के आठ की तुलना में एक मैच कम खेला है.

रॉयल्स के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम जंपा (22 रन पर तीन विकेट) और अश्विन (35 रन पर दो विकेट) की फिरकी के सामने शिवम दुबे (33 गेंद में 52 रन, दो चौके, चार छक्के) के अर्धशतक और रुतुराज गायकवाड़ (47) की उम्दा पारी के बावजूद छह विकेट पर 170 रन ही बना सकी.

राजस्थान की इस जीत के बाद RR फैंस ने चेन्नई टीम की सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाना शुरु कर दिया है. एक फैन बोला- रॉयल नाम सुनकर RCB समझे क्या. RCB नहीं राजस्थान रॉयल्स है मैं.”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

TRENDING NOW

(With PTI inputs)