×

भारत के लिए खेलने का सपना देख रहे हैं श्रेयस गोपाल

लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 1, 2020 8:45 AM IST

हर युवा क्रिकेटर एक दिन राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का सपना देखना है। कर्नाटक के श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) भी इससे अलग नहीं हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलने वाले श्रेयस ने कहा है कि उनका सपना भारत के लिए खेलना है लेकिन वो इसके बारे में लगातार सोच कर अपने ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं ले रहे हैं।

गोपाल ने राजस्थान के पोडकास्ट ‘द रॉयल्स’ में अपनी टीम के गेंदबाजी कोच ईश सोढ़ी से बात करते हुए कहा कि उनका सपना भारत के लिए खेलना है और वो अपनी जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं।

लेग स्पिनर ने कहा, “मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं चाहे कोई भी फॉर्मेट हो। अगर मैं भारत के लिए खेल सका तो मुझे काफी गर्व होगा। मैं इसके लिए अपने ऊपर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहता हूं। मैं आईपीएल का लुत्फ लेता हूं। मैं कड़ी मेहनत करता हूं। साथ ही मैं भार के लिए खेलना चाहता हूं।”

गोपाल ने पिछले आईपीएल में राजस्थान टीम के लिए खेलते हुए 14 मैचों में कुल 20 विकेट लिए। उनकी औसत 17.35 और इकॉनामी रेट 7.22 की रही।

TRENDING NOW

कोरोनावायरस के कारण आईपीएल के 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। इसकी शुरुआत पहले 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण ऐसा नहीं हो सका।