×

युवा पाकिस्तानी क्रिकेटरों को राहुल द्रविड़ जैसे गुरू की जरूरत है: रमीज राजा

अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - January 31, 2018 5:53 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए आज यहां कहा कि पाकिस्तानी प्रतिभाओं में निखार लाने के लिये द्रविड़ जैसे कोच की जरूरत है। अंडर-19 विश्व कप में भारत से मिली करारी शिकस्त पर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए राजा ने कहा वह हार के अंतर से आश्चर्यचकित है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का कोई आश्चर्य नहीं था कि भारतीय युवा दबाव की स्थिति को झेलने के लिए बेहतर तरीके से तैयार थे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/icc-under-19-world-cup-2018-indian-and-pakistan-player-helping-each-other-during-semi-final-match-is-winning-internet-682205″][/link-to-post]

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खेल से काफी प्रभावित हूं। उनके पास शुभमन गिल और दूसरे शानदार खिलाड़ी है। उन्हें इतने प्रभावी तरीके से तैयार करने के लिये द्रविड़ को श्रेय देना चाहिए।’’ राजा ने कहा कि भारतीय युवाओं के लिए द्रविड़ की तरह कोच और मेंटर मिलना बड़ी बात है। उन्होंने कहा, ‘‘ वे उनसे इतना कुछ सीखते है, सिर्फ क्रिकेट ही नहीं पर दूसरी चीजें भी। खुद को कैसे पेश करे और कैसे खेल के बारे में अपनी सोच को सोच बड़ा करे।’’

TRENDING NOW

द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय अंडर-19 टीम विश्व कप में धमाल मचा रही है। भारतीय टीम ने लगातार सारे लीग मैच जीतकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार इस बात की चर्चा होने लगी कि पाक टीम को किसी सीनियर अनुभवी खिलाड़ी के मार्गदर्शन की जरूरत है।