×

'T20 विश्व कप में दबाव का बखूबी सामना करेगी महिला क्रिकेट टीम'

भारत को पिछले साल आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने हराया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 27, 2018 5:11 PM IST

अगले महीने टी-20 विश्व कप में भाग लेने जा रही भारतीय महिला टीम के कोच रमेश पोवार ने कहा है कि उनकी टीम दबाव का सामना करने के लिए हर तरह से तैयार है।

मुंबई और भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर ने विंडीज रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘ हमने उन्हें पावरप्ले और लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव के हालात में आजमाया। अच्छी बात यह है कि युवा खिलाड़ी किसी से डरती नहीं हैं। वे दबाव के आगे घुटने नहीं टेकेंगी।’

भारत को पिछले साल आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने हराया था।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 9 नवंबर को गुयाना में न्यूजीलैंड से पहला मैच खेलेगी । भारत को ग्रुप बी में पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है।

हरमनप्रीत ने कहा कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छी तैयारी की है और कई खिलाड़ियों को परखा गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार खिलाड़ी पिछले साल की गलतियां नहीं दोहराएंगे।

उन्होंने कहा, ‘ इससे पहले कुछ ही खिलाड़ियों ने फाइनल खेला था। मुझे उम्मीद है कि हम पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगे। हमने कई चीजें की है और हर किसी को मौका दिया है। टीम अब बेहतर है और युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’

टीम :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्‍स, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकार और अरूंधति रेड्डी।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)