×

पूरे मुल्क को सिर्फ बाबर आजम के फॉर्म से परेशानी है: रमीज राजा

बाबर आजम का बल्ला लंबे समय से शांत हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने उन्हें सोशल मीडिया से कुछ वक्त के लिए दूर रहने की सलाह दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - August 30, 2024 3:45 PM IST

नई दिल्ली: बाबर आजम (Babar Azam) इस समय बहुत खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. और इसके चलते उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार पाकिस्तान के इस पूर्व टेस्ट कप्तान को निशाने पर लिया जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने बाबर को एक सलाह दी है. राजा ने कहा है कि बाबर को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद बाबर खास तौर पर निशाने पर हैं. और राजा ने कहा कि बाबर को फिलहाल सोशल मीडिया से दूरी बना लेनी चाहिए. 29 साल के बाबर पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे. और वहीं दूसरी पारी में वह सिर्फ 22 रन बना पाए थे. पाकिस्तान को इस मैच में बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से हार मिली थी.

बाबर ने पिछले सात टेस्ट में उन्होंने 21.15 के औसत से 275 रन बनाए हैं. वहीं पाकिस्तान भी टेस्ट क्रिकेट में बहुत खराब खेल दिखा रहा है. वह लगातार इस फॉर्मेट में जीत से दूर है. और टीम के इस खराब प्रदर्शन का असर बड़े खिलाड़ियों पर पड़ना लाजमी है. और इसी वजह से बाबर को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर निशाने पर लिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- फ्लॉप बाबर आजम को ICC Rankings में हुआ बड़ा नुकसान

Babar Azam का फॉर्म बनता है सुर्खियां

राजा ने बाबर का बचाव करते हुए दावा किया कि वह जो कुछ करते हैं वह सुर्खियों में आता है. साथ ही सोशल मीडिया के इस दौर में हर किसी को किसी भी क्रिकेटर की आलोचना और उपहास करने का अधिकार है.

बाबर का फॉर्म है बस समस्या?

ऐसा लगता है कि इस पूरे मुल्क में सिर्फ एक समस्या है और वह है बाबर आजम का फॉर्म. सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी किसी की भी आलोचना कर सकता है

अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि सारे मुल्क को बाबर आजम के फॉर्म के सिवाय कोई और समस्या नहीं है. दुर्भाग्य से जब भी आप मैच हारते हैं और आप रन नहीं बनाते और कहीं आपका नाम बाबर आजम है तो आप सुर्खियां बन जाते हैं. हम मैच कैसे हारे? वह क्या करेंगे? उनका क्या योगदान है? और फिर यह सोशल मीडिया का दौर है. हर कोई किसी की भी आलोचना कर सकता है और किसी का भी मजाक उड़ा सकता है. जहां तक हो सके इसे हतोत्साहित करना चाहिए.’

इसे भी पढ़ें- Video: बाबर आजम की दुर्दशा, मैच तो छोड़िए नेट्स में भी आसानी से हो रहे आउट

पाकिस्तान के फॉर्म पर चिंतित राजा

पाकिस्तान क्रिकेट लगातार नीचे जा रहा है. और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की इस हालत पर भी राजा बहुत फिक्रमंद हैं. उन्होंने कहा कि फैंस खुद को कामयाब कहानियों से जोड़ना चाहते हैं लेकिन पाकिस्तान ने हालिया वक्त में ऐसी कहानी नहीं देखी है. वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारे. इसके बाद हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज हारे. और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में नहीं पहुंच सकी.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट हमारे खून में है लेकिन पता नहीं आखिर कब तक टेस्ट क्रिकेट में हम इस तरह मैच हारते रहेंगे. जीत के साथ फैंस का लगाव बढ़ता है और फैंस खुद को कामयाब कहानियों के साथ जोड़ते हैं. बाबर आजम के पास एक मशहूर कामयाब कहानी थी. इसमें कोई शक नहीं कि वह तीनों फॉर्मेट में एक बड़े खिलाड़ी रहे हैं.’