×

कभी IPL की आलोचना करने वाले रमीज राजा के बदले सुर, कहा- यह सीजन याद रखा जाएगा

रमीज राजा ने पूरे सीजन धोनी को लेकर जिस तरह का क्रेज दिखा, उसकी भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, आईपीएल 2023 एमएस धोनी की कप्तानी और उनकी विकेटकीपिंग के लिए याद रहेगा

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 1, 2023 9:10 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के आईपीएल को लेकर सुर बदल गए हैं. कभी भारत की इस लीग को कोसने वाले राजा को अब इसे लेकर प्रेम जागा है. पिछले साल जब वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान संभाल रहे थे, उस दौरान उन्होंने आईपीएल का मजाक उड़ाया था, मगर अचानक वह बदले-बदले नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल पर आईपीएल के इस सीजन की सराहना की है.

पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह सीजन बहुत ही शानदार रहा और इसके कई खास वजहों से याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सीजन यह टूर्नामेंट अपने लेग स्पिनरों के लिए याद किया जाएगा, इसके अलावा बेहतरीन कैचों के लिए भी याद किया जाएगा.

रमीज राजा ने पूरे सीजन धोनी को लेकर जिस तरह का क्रेज दिखा, उसकी भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, आईपीएल 2023 एमएस धोनी की कप्तानी और उनकी विकेटकीपिंग के लिए याद रहेगा. उनका क्या खास जलवा रहा. इसके अलावा सुनील गावस्कर जैसे लेजेंड ने धोनी से जो अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ मांगा वह लम्हा सबसे शानदार रहेगा. धोनी के लिए इससे बड़ी उपलब्धि नहीं हो सकती है कि गावस्कर जैसा लीजेंड उनसे ऑटोग्राफ मांग रहा है.

उन्होंने अपने देश के पाकिस्तान सुपर लीग का नाम लिए बिना तंज कसा. उन्होंने कहा कि आईपीएल में ऐसा नहीं दिखा कि जब किसी गेंदबाज ने विकेट लिया तो वह उल्टे सीधे भंगड़ा (नाच) डाल रहा हो.

TRENDING NOW

बता दें कि रमीज राजा ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आईपीएल की जमकर आलोचना की थी. भारतीय टीम के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर होने और पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने कहा था कि बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री चलाने वालों की टीम बाहर हो गई और पाकिस्तान फाइनल में खेल रहा है क्योंकि उसे प्रतिभा को संभालना आता है.