×

VIDEO: शोएब अख्तर पर जमकर बरसे रमीज राजा, बोले- भारत में ऐसा नहीं होता है

रमीज राजा ने कहा कि रिटायर खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी टीम के मौजूदा खिलाड़ियों को नीचा दिखाने की हरकत पाकिस्तान में ही हो सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 25, 2023 5:24 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर जोरदार हमला बोला है। रमीज राजा ने कहा कि रिटायर खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी टीम के मौजूदा खिलाड़ियों को नीचा दिखाने की हरकत पाकिस्तान में ही हो सकती है।

हाल ही में शोएब अख्तर ने बाबर आजम की इंग्लिश का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि बाबर आजम बोल नहीं सकते हैं और इसलिए वह पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड नहीं हैं। अख्तर ने आगे कहा कि पाकिस्तान में आज के समय के क्रिकेटर मीडिया, टीवी या मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बोल नहीं पाते हैं।

 

अख्तर के इस बयान के बाद रमीज राजा ने कहा, “शोएब अख्तर गलतफहमी में रहने वाले सुपरस्टार है। हाल ही में उनका कामरान अकमल से भी विवाद हुआ था। वह चाहते हैं कि हर कोई एक ब्रांड बने, लेकिन पहले इंसान बनना ज्यादा जरूरी है। पहले इंसान बनो और फिर एक ब्रांड।”

पूर्व खिलाड़ियों द्वारा वर्तमान खिलाड़ियों को नीचा दिखाने के बारे में पूर्व PCB चीफ ने कहा, “हमारे पूर्व खिलाड़ी भ्रामक बयान देकर हमारे क्रिकेट ब्रांड को नीचा दिखाते हैं। आप हमारे पड़ोसी देश में ऐसा होते हुए कभी नहीं देखेंगे। आपने सुनील गावस्कर को कभी राहुल द्रविड़ की आलोचना करते नहीं देखा होगा। यह केवल पाकिस्तान में होता है, जहां पूर्व खिलाड़ी दूसरों को पेशेवर तरीके से अपना काम नहीं करने देते हैं।”

पीसीबी के अध्यक्ष बनने की अख्तर की हसरत के बारे में पूछे जाने पर राजा ने कहा, “पीसीबी का अध्यक्ष बनने के लिए उन्हें सबसे पहले कम से कम BA की डिग्री लेनी होगी।”

https://www.youtube.com/watch?v=MrzKupGNroM

TRENDING NOW

ये पहली बार नहीं है जब किसी मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने अपने खिलाड़ियों को कटघरे में खड़ा किया । इससे पहले भी कई बार शोएब और रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और एक-दूसरे के खिलाफ विवादित बयान देते आए हैं।