×

ईशांक जग्गी और ईशान किशन ने जमाया शतक, पारी और 46 रन से जीता झारखंड

ईशांक जग्गी और ईशान किशन ने शानदार शतकीय पारियां खेलते हुए झारखंड को बड़ी जीत दिलाई

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 16, 2016 12:53 PM IST

ईशान किशन ने शानदार शतक बनाते हुए 136 रनों की पारी खेली Photo Courtesy: Twitter(File Photo)
ईशान किशन ने शानदार शतक बनाते हुए 136 रनों की पारी खेली Photo Courtesy: Twitter(File Photo)

रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मुकाबले में झारखंड ने सौराष्ट्र को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया है। झारखंड की इस जीत के हीरो रहे ईशांक जग्गी और ईशान किशन। दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार शतक जमाते हुए झारखंड की जीत की पटकथा लिखी। जग्गी ने 173 रनों की ठोस पारी खेली तो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 120 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेलते हुए सौराष्ट्र के आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी। पहली पारी में 277 रन बनाने वाली सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 144 रनों पर सिमट गई।

18 वर्षीय ईशान किशन ने इस रणजी सीजन में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है और अपने प्रदर्शन के दम पर वह भारतीय टीम का दरवाजा ठकठका रहे हैं। यह इस रणजी सीजन में उनका तीसरा शतक है। किशन अब तक 6 रणजी मैचों में 74.87 के शानदार औसत से 599 रन बना चुके हैं और इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में छठें नंबर पर हैं। इस सीरीज में किशन ने एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है। जब भी उन्होंने 50 रनों के आंकड़ें को पार किया है उसे शतक में तब्दील किया है। [Also Read: केएल राहुल को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह मिली]

TRENDING NOW

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में किशन ने दोहरा शतक जमाते हुए 273 रनों की पारी खेली थी तो उससे पहले उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ भी 159 रनों की पारी खेल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। किशन के अलावा झारखंड के ही अन्य शतकवीर बल्लेबाज ईशांक जग्गी ने भी इस रणजी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 6 मैचों में 3 शतकों की बदौलत 524 रन बनाए हैं।