×

रणजी ट्रॉफी: दिल्ली-यूपी के मैच के दौरान पिच पर गाड़ी लेकर घुसा एक शख्स

पालम के एयरफोर्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा था मैच

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - November 3, 2017 8:31 PM IST

दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा © AFP
दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा © AFP

दिल्ली में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। पालम के एयरफोर्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे यूपी और दिल्ली के मैच के दौरान एक शख्स गाड़ी लेकर पिच तक पहुंच गया। ये घटना शाम 4 बजकर 40 मिनट पर घटी। ये घटना बेहद ही हैरान करने वाली है क्योंकि इस मुकाबले में कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे थे और एक अनजान शख्स गाड़ी लेकर पिच तक पहुंच गया और उसे कहीं रोका भी नहीं गया।

पिच तक गाड़ी लेकर पहुंचे शख्स का नाम गिरीश शर्मा है और उसका दावा है कि उसे गेट पर कोई सुरक्षा अधिकारी या गार्ड नहीं मिला और वो रास्ता भटक गया था। हालांकि ये माना जा रहा है कि वो शख्स झूठ बोल रहा है और उसने जानबूझकर मैदान के अंदर गाड़ी घुसाई और पिच के ऊपर दो बार गाड़ी चलाई। खिलाड़ियों और अंपायरों ने उसे रोकने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं रुका। आपको बता दें इस मुकाबले में गौतम गंभीर, सुरेश रैना, ईशांत शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी खेल रहे थे।

 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/adam-gilchrist-thinks-team-india-gets-more-benefit-than-they-know-from-ms-dhonis-presence-657035″][/link-to-post]

TRENDING NOW

दिल्ली-यूपी के मुकाबले की बात करें तो ये मैच काफी रोमांचक स्थिति में है। इस मैच में यूपी की टीम ने पहली पारी में 291 रन बनाए थे जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 269 पर सिमट गई थी। गौतम गंभीर और ध्रुव शोरे ने शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। दूसरी पारी में यूपी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं। यूपी के कप्तान सुरेश रैना की फॉर्म लगातार खराब चल रही है। पहली पारी में 10 रन पर आउट होने के बाद वो दूसरी पारी में भी 16 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।