×

मयंक अग्रवाल ने तिहरा शतक जमाने के बाद बनाया शतक, किया ये बड़ा कारनामा

दिल्ली के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने शतक ठोका

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - November 9, 2017 5:12 PM IST

मयंक अग्रवाल ने तिहरा शतक जमाने के बाद शतक लगाया (साभार-ट्विटर)
मयंक अग्रवाल ने तिहरा शतक जमाने के बाद शतक लगाया (साभार-ट्विटर)

रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर में कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मयंक अग्रवाल ने बैंगलोर में दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शानदार शतक ठोक दिया। मयंक अग्रवाल के शतक जमाते ही वो उन चंद बल्लेबाजों की जमात में शामिल हो गए जिन्होंने एक पारी में तिहरा शतक जमाया और फिर उसके बाद शतक भी जड़ दिया। मयंक अग्रवाल ने पिछले मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार तिहरा शतक लगाया था। उन्होंने 494 गेंदों में नाबाद 304 रन बनाए थे। जिसमें 28 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरे शतक के बाद शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल सिर्फ 7वें खिलाड़ी हैं। विजय हजारे ने ये कारनामा दो बार किया है। उनके अलावा वूरकेरी रमन, चेतेश्वर पुजारा, पंकज धर्माणी, सनी सिंह, प्रियांक पांचाल भी ऐसा कर चुके हैं।

मयंक अग्रवाल का दिल्ली के खिलाफ शतक
अपनी अच्छी फॉर्म को मयंक अग्रवाल ने दिल्ली के खिलाफ भी जारी रखा। मयंक ने 15 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। कर्नाटक की शुरुआत बेहद खराब रही थी। उसने सलामी बल्लेबाज के एल राहुल को सिर्फ 21 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था। के एल राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने टीम को संभाला और उन्होंने समर्थ के साथ अच्छी साझेदारी कर टीम को संभाला।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rahul-dravid-used-to-be-my-crush-says-actress-anushka-shetty-658491″][/link-to-post]

TRENDING NOW

मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी में अबतक 4 मैच में 444 रन बना लिए हैं और उनका औसत 148 से भी ज्यादा है। मयंक अग्रवाल अगर ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो टीम इंडिया के सेलेक्टर्स उन्हें टीम में चुनने के लिए जरूर मजबूर हो जाएंगे।