×

रणजी ट्रॉफी 2017-18: ईशांत शर्मा की कप्तानी में दिल्ली को मिली पहली जीत

रेलवे को एक पारी, 105 रनों से हरा ग्रुप ए में टॉप पर पहुंची दिल्ली

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - October 17, 2017 2:38 PM IST

दिल्ली के स्पिनर मनन शर्मा और विकास मिश्रा के शानदार स्पेल की मदद से टीम ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में रेलवे को एक पारी और 105 रनों से हराया। कुल 10 अंको के साथ ईशांत शर्मा की कप्तानी में टीम ग्रुप ए की अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है। असम के खिलाफ दिल्ली का पहला मैच ड्रॉ रहा था लेकिन पहली पारी में बढ़त बनाने के लिए टीम को 3 अंक दिए गए थे। वहीं रेलवे के खिलाफ इस मैच को एक पारी के अंतर से जीतने के लिए टीम को कुल 7 अंक मिले। दोनों पारियों में कुल सात विकेट लेने के साथ शानदार शतक जड़ने वाले मनन शर्मा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम ने मनन शर्मा की 136 रनों की पारी की मदद से 447 का स्कोर खड़ा किया था। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे टीम केवल 136 रन पर ऑल आउट हो गई। कप्तान ईशांत शर्मा और विकास मिश्रा ने 3-3 विकेट लिए, वहीं मनन शर्मा ने 4 विकेट झटके। 311 रनों की विशाल बढ़त होने की वजह से कप्तान ईशांत शर्मा ने रेलवे टीम को फॉलोऑन दिया। हालांकि रेलवे टीम दूसरी पारी में भी कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रेलवे टीम ने छह विकेट पर 157 रन ही बनाए थे। चौथे दिन का खेल शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही रेलवे की पूरी पारी 206 पर सिमट गई। [ये भी पढ़ें: बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 296 रनों का लक्ष्य]

TRENDING NOW

दिल्ली की ओर से दूसरी पारी में मनन शर्मा ने 3 और विकास मिश्रा ने कुल 4 विकेट लिए। वहीं पुनीत नारंग ने भी दो विकेट झटके, इस बार कप्तान ईशांत शर्मा को एक भी विकेट नहीं मिला। रेलवे की ओर से नितिन भिल्ले ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली। दिल्ली ने ये मैच एक पारी और 105 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।