×

रणजी ट्रॉफी 2017-18: क्वार्टर फाइनल की 8 टीमें तय, कौन-किससे भिड़ेगा जानिए पूरा शेड्यूल

कर्नाटक, मुंबई, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, केरल और बंगाल की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - November 28, 2017 6:56 PM IST

मयंक अग्रवाल (सौजन्य आईएएनएस)
मयंक अग्रवाल (सौजन्य गेटी इमेजिस)

जबर्दस्त मुकाबलों और गजब के खेल के बाद आखिरकार रणजी ट्रॉफी 2017-18 सीजन के क्वार्टर फाइनल में खेलने वाली 8 टीमें तय हो गई हैं। कर्नाटक, मुंबई, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, केरल और बंगाल की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। ग्रुप ए से कर्नाटक ने 32 अंकों के साथ शान से क्वार्टर फाइनल का रास्ता तय किया वहीं इसी ग्रुप से दिल्ली ने 27 अंकों के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ग्रुप बी से गुजरात ने 34 और केरल ने 31 अंकों के साथ क्वार्टर फाइनल में एंट्री की। ग्रुप सी से मुंबई और मध्य प्रदेश ने 21-21 अंकों के साथ क्वार्टर फाइनल का रास्ता तय किया। ग्रुप डी से विदर्भ ने 31 और बंगाल ने 23 अंक हासिल कर अंतिम 8 में जगह बनाई।

जानिए क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल
रणजी ट्रॉफी के चारों क्वार्टर फाइनल मैच 7 दिसंबर को खेले जाएंगे। पहला क्वार्टर फाइनल दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच राजकोट में होगा। दूसरा क्वार्टर फाइनल बंगाल और कोलकाता के बीच हैदराबाद में होगा। तीसरा क्वार्टर फाइनल में नागपुर में गुजरात और विदर्भ के बीच होगा। चौथा क्वार्टर फाइनल कर्नाटक और मुंबई के बीच विजयवाड़ा में खेला जाएगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/icc-test-rankings-steven-smith-retains-no-1-spot-achieves-fifth-highest-rating-point-of-all-time-663849″][/link-to-post]

TRENDING NOW

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
बल्लेबाजों की बात करें तो कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पर सभी लोगों की नजरें होंगी कि वो क्वार्टरफाइनल में कैसा प्रदर्शन करते हैं। मयंक अबतक 6 मैच में 133 के औसत से सबसे ज्यादा 1064 रन बना चुके हैं। विदर्भ के लिए खेलने वाले फैज फजल और संजय रामास्वामी पर सबकी नजरें होंगी। मुंबई की ओर से सिद्धेश लाड और पृथ्वी शॉ पर मुंबई को जिताने की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजों की बात करें तो केरल के जलज सक्सेना(38 विकेट) पीयूष चावला(31 विकेट) अशोक डिंडा(30 विकेट) जैसे गेंदबाजों से फैंस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी।