Gunjan Tripathi
गुंजन त्रिपाठी क्रिकेटकंट्री हिंदी की रिपोर्टर हैं
Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - November 19, 2017 11:18 PM IST
रणजी ट्रॉफी 2017-18 राउंड 6 के तीसरे दिन इशांत शर्मा की कप्तानी में दिल्ली ने महाराष्ट्र को एक पारी और 61 रनों से हराया। दिल्ली की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है जिससे उसके 24 अंक हो गये हैं और वह ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र की यह दूसरी हार है और उसके अब दस अंक हैं। इशांत शर्मा ने दोनों पारियों में कुल 5 विकेट झटके।
गोवा बनाम विदर्भ: वसीम जाफर (नाबाद 158) और गणेश सतीश (नाबाद 101) के बीच 171 रन की अटूट साझेदारी के दम पर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी के मैच के तीसरे दिन तीन विकेट पर 427 रन बना कर पारी घोषित कर दी। विदर्भ ने पहली पारी के आधार पर 188 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में गोवा के 19 रन पर दो विकेट झटक कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। गोवा ने पहली पारी में 239 रन बनाये थे। विदर्भ ने आज दिन की शुरूआत दो विकेट पर 199 रन से की। सतीश का शतक पूरा होते ही विदर्भ ने पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में भी गोवा की शुरूआत खराब रही और 19 रन तक उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गये। गोवा की टीम अब भी 169 रन से पिछड़ रही है।
आंध्र बनाम मुंबई: शार्दुल ठाकुर और धवल कुलकर्णी की शानदार गेंदबाजी से पहली पारी में 117 रन की बढ़त हासिल कर मुंबई ने दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतक से आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। मुंबई के 332 रनों के जवाब में आंध्र की टीम 215 रन पर आउट हो गई। आंध्र ने मैच के तीसरे दिन आज सुबह दो विकेट पर 74 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान हनुमा विहारी ने 70 और रिकी भुई 69 रनों की पारी खेली। मुंबई की तरफ से ठाकुर ने 55 रन देकर पांच और कुलकर्णी ने 44 रन देकर तीन विकेट लिये।
मुंबई ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 190 रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 307 रन की हो गयी है। अय्यर 75 रन बनाकर खेल रहे हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ranji-trophy-2017-18-round-6-group-d-abhishek-raman-and-abhimanyu-ishwaran-scores-century-shahnawaz-hussain-takes-spectacular-five-wicket-haul-on-day-2-661031″][/link-to-post]
बड़ौदा बनाम ओडिशा: शुभ्रांशू सेनापति के नाबाद 131 रनों की पारी के दम पर ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी के मैच में बड़ौदा के खिलाफ तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 316 रन बना लिये। ओड़िशा की टीम बड़ौदा से अब भी 187 रन पीछे है। बड़ौदा ने पहली पारी में 503 रन बनाये है। सलामी बल्लेबाज नाथराज बेहरा (24) को विष्णु सोलंकी (34 रन पर दो विकेट) ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सेनापति ने चौथे और पांचवें विकेट के लिये सांतनु मिश्रा (46) और फिर विप्लव सामंत्रे (55) के साथ शतकीय साझेदारी की। बड़ौदा की ओर से सोलंकी सबसे सफल गेंदबाज रहे। दिन का खेल खत्म होने तक सेनापति के साथ क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज राजेश धुपर 13 रन पर नाबाद है। दोनों के बीच 44 रन की अटूट साझेदारी हुई है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ranji-trophy-2017-18-round-6-group-c-dhawal-kulkarnis-50-helps-mumbai-reach-332-vishnu-solanki-ninad-rathvas-partnership-puts-baroda-in-control-661024″][/link-to-post]
गुजरात बनाम राजस्थान: कप्तान पार्थिव पटेल की 173 रन की पारी की मदद से पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करने वाले गुजरात ने राजस्थान की दूसरी पारी में चार विकेट निकालकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच पर शिकंजा कस दिया। राजस्थान की पहली पारी के 153 रन के जवाब में गुजरात ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की। पार्थिव के अलावा प्रियांक पांचाल (152) और भार्गव मेराई (110) ने भी शतक जमाए जबकि मनप्रीत जुनेजा ने नाबाद 83 रन बनाए। पहली पारी में 448 रन से पिछड़ने वाले राजस्थान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर चार विकेट पर 183 रन बनाये हैं। उसे पारी की हार से बचने के लिये अब भी 265 रन की दरकार है। राजस्थान की तरफ से रोबिन बिष्ट (81) और चेतन बिष्ट (54) ने अर्धशतक जमाये। गुजरात के लिये सिद्धार्थ देसाई ने दो विकेट लिये हैं।
केरल बनाम सौराष्ट्र: संजू सैमसन ने लगातार तीसरे मैच में शतक जमाया जिससे केरल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में सौराष्ट्र के सामने 405 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। सैमसन ने 175 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनके अलावा केबी अरूण कार्तिक ने 81, जलज सक्सेना ने 44 और रोहन प्रेम ने 44 रन का योगदान दिया। जिससे केरल ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 411 रन बनाकर समाप्त घोषित की। सौराष्ट्र की तरफ से धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने चार और जय चौहान ने दो विकेट लिये। सौराष्ट्र ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 30 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से 375 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय स्नेल पटेल 15 और रोबिन उथप्पा आठ रन पर खेल रहे थे।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ranji-trophy-2017-18-round-6-group-b-priyank-panchal-scores-ton-basil-thampis-lethal-bowling-puts-kerala-in-lead-661016″][/link-to-post]
हरियाणा बनाम जम्मू कश्मीर: आशीष हुड्डा और अजित चहल के तीन-तीन विकेट की मदद से जम्मू कश्मीर को पहली पारी में 176 रन पर आउट करके हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में पहली पारी में आठ रन की बढत ले ली।हरियाणा के पहली पारी के 184 रन के जवाब में जम्मू कश्मीर ने अपने कल के स्कोर सात विकेट पर 175 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसने आखिरी तीन विकेट हालांकि एक रन के भीतर ही गंवा दिये जिससे हरियाणा को आठ रन की बढत मिल गई। जवाब में हरियाणा ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 161 रन बना लिये थे। रजत पालीवाल ने सर्वाधिक 45 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज गुंताश्वीर सिंह ने 33 रन का योगदान दिया। जम्मू कश्मीर के लिये रामदयाल ने 26 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ranji-trophy-2017-18-round-6-group-a-manish-pandey-slams-double-century-ishant-sharma-helps-delhi-take-360-run-lead-on-day-2-661008″][/link-to-post]
मध्य प्रदेश बनाम तमिलनाडु: एन जगदीशन (101) और यो महेश (103) की 127 रन की साझेदारी की मदद से तमिलनाडु रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच को जीवंत बनाए रखा। जगदीशन के आउट होने के बाद एम मोहम्मद (43) के साथ आठवें विकेट के लिये 92 रन जोड़े जिससे तमिलनाडु शुरूआती झटकों के बावजूद अपनी पारी में 326 रन बनाने में सफल रहा। मध्यप्रदेश के लिये ईश्वर पांडे और पुनीत दाते ने तीन तीन विकेट लिये। पहली पारी में 264 रन बनाने वाले मध्यप्रदेश ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 142 रन बनाये हैं और अब वह तमिलनाडु से 80 रन आगे हैं। स्टंप उखड़ने के समय रजत पाटीदार 81 और शुभम शर्मा 41 रन पर खेल रहे थे।
उत्तर प्रदेश बनाम कर्नाटक: कर्नाटक के 655 रन के स्कोर के जवाब में उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन पांच विकेट पर 243 रन बनाए हालांकि वह 412 रन से पीछे है। कर्नाटक ने आज आखिरी तीन विकेट 13 रन के भीतर गंवा दिए। उत्तर प्रदेश के इम्तियाज अहमद ने छह और ध्रुव प्रताप सिंह ने तीन विकेट लिए। उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाजों उमंग शर्मा (89) और शिवम चौधरी (57) ने टीम को उम्दा शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिये 106 रन जोड़े। 28वें ओवर में चौधरी के आउट होने के बाद कप्तान सुरेश रैना खाता भी खोले बिना मोरे की गेंद पर आउट हो गए।
दिल्ली बनाम महाराष्ट्र: नवदीप सैनी और विकास मिश्रा की शानदार गेंदबाजी की मदद से दिल्ली ने राहुल त्रिपाठी के शतक के बावजूद महाराष्ट्र को पारी और 61 रन से हराकर सात अंक हासिल किया। महाराष्ट्र की टीम पहली पारी में 99 रन पर ढेर हो गयी थी। जिसके बाद दिल्ली के कप्तान इशांत शर्मा ने फॉलोऑन के लिए बुलाया। पहली पारी में 320 रन की बढ़त हासिल करने वाले दिल्ली ने मैच तीसरे दिन ही महाराष्ट्र को दूसरी पारी में 259 रन पर आउट कर दिया। महाराष्ट्र की तरफ से त्रिपाठी (106) ने शतक जमाया लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। दिल्ली के सैनी ने 57 रन देकर और मिश्रा ने 90 रन देकर चार-चार विकेट लिए। पहली पारी में 14 रन देकर तीन विकेट लेने वाले इशांत ने दूसरी पारी में 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
असम बनाम हैदराबाद: अमित सिन्हा (नाबाद 96), रज्जाकुद्दीन अहमद (75) और ऋषभ दास (52) के अर्धशतकों की मदद से असम ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 300 रन बनाकर जीत की उम्मीद बनाए रखी। असम की टीम पहली पारी में 136 रन पर आउट हो गई थी। जिसके जवाब में हैदराबाद ने 326 रन बनाकर 190 रन की बढ़त हासिल की थी। इस तरह से असम को अब 110 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है और उसके बाकी बचे तीन विकेट कल अधिक से अधिक समय क्रीज पर बिताने का प्रयास करेंगे। सिन्हा अभी एक छोर पर डटे हुए हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े प्रीतम दास ने 14 रन बनाये हैं। असम के छह विकेट 131 रन पर आउट हो गये थे लेकिन उसके सिन्हा और अहमद ने सातवें विकेट के लिये 120 रन जोड़े। हैदराबाद की तरफ से सुदीप त्यागी और रवि किरण ने दो-दो विकेट लिये हैं।
छत्तीसगढ़ बनाम सर्विसेज: दिवेश पठानिया के दूसरी पारी के सात विकेट की मदद से सेना ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे ही दिन छत्तीसगढ को एक पारी और नौ रन से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की। कल के स्कोर के आगे खेलते हुए छत्तीसगढ की टीम आज दूसरी पारी में 133 रन पर आउट हो गई। इससे पहले मेजबान के पहली पारी के 130 रन के जवाब में सेना ने 272 रन बनाकर 142 रन की बढ़त ली थी। पहली पारी में चार विकेट लेने वाले पठानिया ने दूसरी पारी में 41 रन देकर सात विकेट लिए। छत्तीसगढ के लिये कप्तान अभिमन्यु चौहान ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज रिषभ तिवारी ( 35), विकेटकीपर मनोज सिंह (20) और एस एस रूईकर ( 10) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। इस जीत के बावजूद सेना की टीम पांच मैचों में नौ अंक लेकर ग्रुप डी में छठें स्थान पर है। वहीं छत्तीसगढ छह मैचों में 13 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.