×

रणजी ट्रॉफी 2017-18, राउंड 6, ग्रुप डी: बंगाल के गेंदबाजों के सामने 147 पर सिमट गई पंजाब की टीम

बंगाल की तरफ से अमित और प्रमाणिक ने 3-3 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - November 17, 2017 10:47 PM IST

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी के राउंड 6 के पहले दिन गोवा के स्पिन गेंदबाजों ने धमाल मचा दिया। अक्षय वाखरे, अतुल्य सरवटे और कर्ण शर्मा के सामने विदर्भ की पारी 239 पर सिमट गई। वहीं बाकी दो मैचों में भी गेंदबाजों ने ही बाजी मारी। छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में सर्विसेज के दिवेश पठानिया और विकास यादव ने कुल 7 विकेट झटके। साथ ही बंगाल के बी अमित और प्रदीप्त प्रमाणिक ने 3-3 विकेट लेकर पंजाब के बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया।

छत्तीसगढ़ बनाम सर्विसेज: दिवेश पठानिया और विकास यादव की शानदार गेंदबाजी से सर्विसेज टीम ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में छत्तीसगढ़ को 130 रन पर समेट दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सर्विसेज ने बिना किसी नुकसान के 39 रन बना लिए। स्टंप तक रवि चौहान 21 और नवनीत सिंह 17 रन पर खेल रहे थे। छत्तीसगढ़ को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा। छत्तीसगढ़ की ओर से विकेटकीपर मनोज सिंह ने सर्वाधिक 53 रन बनाए।सेना की तरफ से पठानिया ने 45 रन देकर चार और यादव ने दस ओवर में दस रन देकर तीन विकेट लिए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ranji-trophy-2017-18-round-6-group-c-prithvi-shaws-century-puts-mumbai-in-control-kedar-devdhar-scores-ton-against-odisha-on-day-1-660759″][/link-to-post]

पंजाब बनाम बंगाल: बी अमित और प्रदीप्त प्रमाणिक की उम्दा गेंदबाजी से बंगाल ने पंजाब को 147 रन पर आउट करके रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के पहले दिन बिना किसी नुकसान के 76 रन बनाए। पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ। सलामी बल्लेबाज शुभम गिल को छोड़कर उनका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। 18 साल के गिल ने 63 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 20 रन तक नहीं पहुंचा। बंगाल की तरफ से अमित और प्रमाणिक ने 3-3 जबकि अशोक डिंडा, इशान पोरेल और आमिर गनी ने 1-1 विकेट लिया। स्टंप तक बंगाल के अभिषेक रमन 42) और अभिमन्यु ईश्वरन 33 बनाकर खेल रहे थे।

TRENDING NOW

गोवा बनाम विदर्भ: स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गोवा ने विदर्भ को रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के पहले दिन 239 रन पर ऑल आउट कर दिया। गोवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज कीनन वाज (72) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज स्पिनरों के सामने टिककर नहीं खेल पाया। वाज ने अमूल्य पांडेरकर (33) के साथ आठवें विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी की। विदर्भ के स्पिन गेंदबाजों अक्षय वाखरे ने 50 रन देकर चार, अतुल्य सरवटे ने 54 रन देकर और कर्ण शर्मा ने 43 रन देकर दो विकेट लिए।