×

रणजी ट्रॉफी: जलज सक्सेना का दूसरा शतक, केरल को 144 रन की बढ़त

मोहम्‍मद शमी ने बंगाल की ओर से खेलते हुए 3 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - November 21, 2018 8:06 PM IST

अनुभवी ओपनर जलज सक्‍सेना (143) के शानदार शतक की बदौलत केरल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन बंगाल के खिलाफ अपनी पहली पारी में 291 रन बनाए।

बंगाल ने पहली पारी में 147 रन बनाए थे। ऐसे में केरल ने पहली पारी में 144 रन की बढ़त प्राप्‍त की। जलज के फर्स्‍ट क्‍लास करियर का ये 14वां शतक है। उन्‍होंने अपनी शतकीय पारी में 190 गेंदों पर 21 चौके और 2 छक्‍के लगाए।

मौजूदा रणजी ट्रॉफी में जलज ने दूसरा शतक लगाया। सक्‍सेना के अलावा केरल की ओर से पहली पारी में वीए जगदीश ने 39 जबकि अक्षय चंद्रन ने 32 रन का योगदान दिया।

बंगाल की ओर से 20 साल के युवा तेज गेंदबाज इशान पोरेल ने 69 रन देकर चार विकेट चटकाए।

तेज गेंदबाज शमी के खाते में गए 3 विकेट

बीसीसीआई की पारी में 15 से 17 ओवर फेंकने की हिदायत के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी  से पारी में 26 ओवर कराए गए। शमी ने 100 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। अन्‍य तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को 2 विकेट मिले।

बंगाल की खराब शुरुआत

पहली पारी में 147 रन बनाने वाले बंगाल की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही। दिन का खेल खत्‍म होने तक टीम ने कौशिक घोष (01) का विकेट गंवाकर पांच रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक रमन ने अभी खाता नहीं खोला है।

बंगाल की टीम अभी 139 रन से पीछे है और उसके 9 विकेट शेष हैं।

दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद के रवि तेजा का नाबाद शतक

रवि तेजा के नाबाद 115 और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ उनकी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी से हैदराबाद ने ग्रुप बी मैच में दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में 460 रन बना लिए।

दिन का खेल समाप्त होते समय दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे।

हैदराबाद ने दूसरे दिन की शुरूआत 3 विकेट पर 232 रन से की लेकिन कुलवंत खेजरोलिया (64/3) के नेतृत्व में शानदार गेदबाजी के दम पर दिल्ली ने हैदराबाद का स्कोर 7 विकेट पर 265 रन कर दिया। उन्होंने पहले दिन शतकीय पारी खेलने वाले तन्मय अग्रवाल (120) का शिकार किया।

तेजा ने चामा मिलिंद (58) के साथ 8वें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की। उन्होंने 206 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।

दिल्ली के खेजरोलिया के 3 विकेट के अलावा गौरव कुमार ने भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। विकास मिश्रा को 2 और सिमरजीत सिंह को 1 सफलता मिली।

मध्‍यप्रदेश के खिलाफ जीवनजोत ने खेली 124 रन की पारी

ओपनर जीवनजोता सिंह के 124 और गुरकीरत सिंह के 66 रन की बदौलत पंजाब ने मध्‍यप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 293 रन बनाए।

TRENDING NOW

दिन का खेल खत्‍म होने तक मध्‍यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 184 रन बना लिए हैं। रजत पाटिदार नाबाद 63 रन और कप्‍तान नमन ओझा 46 रन पर नाबाद लौटे। ओपनर आर्यमान बिरला 92 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए जबकि मोहनिश मिश्रा ने 34 रन का योगदान दिया।