×

रणजी ट्रॉफी 2018-19 : जलज सक्‍सेना के ऑलराउंड प्रदर्शन से केरल जीता

घरेलू क्रिकेट में जलज सक्‍सेना पिछले कुछ वर्षों से लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 15, 2018 5:10 PM IST

केरल ने जलज सक्‍सेना के ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते आंध्र प्रदेश को 9 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी 2018-19 में अपनी पहली जीत दर्ज की।

ग्रुप बी के राउंड 2 के मुकाबे में जलज ने पहली पारी में शतकीय पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में उन्‍होंने 45 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए। जलज के करियर बेस्‍ट प्रदर्शन के बल पर केरल ने आंध्र प्रदेश की दूसरी पारी 115 रन पर ढेर कर दी।

केरल के सामने जीत के लिए महज 42 रन का लक्ष्‍य था। उसने एक विकेट गंवाकर विजय हासिल कर लिया। जलज ने दूसरी पारी में नाबाद 19 रन बनाए जबकि केबी अरुण कार्तिक 16 रन बनाकर आउट हुए।

जलज को उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले सक्‍सेना ने केरल को तीसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। जलज सक्‍सेना के 133 रन की बदौलत केरल को पहली पारी में 74 रन की बढ़त प्राप्‍त थी। केरल ने पहली पारी में 328 रन बनाए थे।

जलज ने बुधवार को 44 रन देकर 7 विकेट लिए थे। आंध्र प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 102 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी थी। सक्‍सेना ने इसके बाद आंध्र प्रदेश को वापसी का मौका नहीं दिया। उन्‍होंने मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। जलज ने पहली पारी में एक विकेट लिया था।

संक्षिप्‍त स्‍कोर : केरल 328 और 43/1

TRENDING NOW

आंध्र प्रदेश 254, 115 (रिकी भुई 32, जलज सक्‍सेना 8/45)