×

रणजी ट्रॉफी, राउंड 2: पहले दिन छाए रविंद्र जडेजा, रेलवे टीम 200 पर ढेर

सौराष्ट्री के खिलाफ मैच में रेलवे टीम पहली पारी में केवल 200 रन बना सकी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 12, 2018 6:52 PM IST

रणजी ट्रॉफी 2018-19 का राउंड दो आज से शुरू हुआ। दूसरे राउंड का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। भारतीय स्पिन रविंद्र जडेजा के शानदार चार विकेट हॉल की बदौलत रेलवे टीम 200 रन पर ढेर हो गई। वहीं बड़े बल्लेबाजों की बात करें तो दिल्ली के लिए गौतम गंभीर ने 46 और बड़ौदा के लिए यूसुफ पठान ने 99 रनों की पारी खेली।


ग्रुप ए-

बड़ौदा बनाम महाराष्ट्र: रणजी ट्रॉफी राउंड दो के एलीट ग्रुप ए के पहले मैच में महाराष्ट्र टीम ने सत्यजीत बचाव के चार विकेट हॉल की मदद से पहले दिन बड़ौदा को 322/9 पर रोका। बड़ौदा की ओर से यूसुफ पठान ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए। साथ ही स्वपनिल सिंह ने भी 79 रनों की पारी खेली।

गुजरात बनाम छत्तीसगढ़: मनप्रीत जुनेजा की शतकीय पारी की मदद से एलीट ग्रुप ए के दूसरे मैच में गुजराज ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ तीन विकेट खोकर 260 रन जोड़े। जुनेजा 102 रन बनाकर नाबाद हैं और रुजुल भट्ट 22 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। पारी की शुरुआत में कप्तान प्रियांक पांचाल ने भी अर्धशतक जड़ा था।

रेलवे बनाम सौराष्ट्र: रविंद्र जडेजा के शानदार चार विकेट हॉल की बदौलत सौराष्ट्र टीम ने राउंड दो के पहले दिन रेलवे को 200 रन पर समेट दिया। जडेजा के अलावा कमलेश मकवाना ने तीन और धर्मवीरसिंह जडेजा ने दो सफलताएं हासिल की। हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक रेलवे के अनुरीत सिंह और अविनाश यादव ने 2-2 विकेट लेकर 82 रन पर सौराष्ट्र के 4 विकेट गिरा दिए। स्टंप तक रविंद्र जडेजा (33) और कप्तान जयदेव शाह (19) क्रीज पर टिके हैं।

विदर्भ बनाम कर्नाटक: एलीट ग्रुप ए के चौथे मैच में कर्नाटक के गेंदबाजों ने राउंड दो के पहले दिन विदर्भ को 245/8 पर रोका। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीकांत वाघ (37) और ललित यादव (7) क्रीज पर टिके हुए थे। कर्नाटक की और से ए मिथुन और जे सुचित ने 3-3 विकेट झटके।


ग्रुप बी-

बंगाल बनाम एमपी: कौशिक घोष के शतक और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से बंगाल ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी बीच मैच के पहले दिन मध्य प्रदेश के खिलाफ चार विकेट पर 246 रन बनाए। घोष ने 189 गेंद में 14 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेलने के अलावा अभिमन्यु (86) के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी भी की। अभिमन्यु ने 173 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा। तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने अभिमन्यु को कप्तान प्रज्ञान ओझा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। घोष भी अपने पांचवें प्रथम श्रेणी मैच में दूसरा शतक पूरा करने के बाद अंकित शर्मा की गेंद पर ओझा को ही कैच दे बैठे। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान मनोज तिवारी 31 जबकि अनुस्तुप मजूमदार सात रन बनाकर खेल रहे थे।

दिल्ली बनाम हिमांचल प्रदेश: ध्रुव शोरे और हितेन दलाल के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के अपने पहले मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शुरुआती दिन आठ विकेट पर 305 रन बनाए। दिल्ली के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अनुभवी गौतम गंभीर (46) और दलाल (79) ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद दलाल ने शोरे (88) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े लेकिन 34 रन के अंदर तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवाने से दिल्ली की प्रगति प्रभावित हुई। प्रशांत चोपड़ा ने दलाल को बोल्ड किया जिसके बाद राणा (छह) और हिम्मत सिंह (10) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये। शोरे और विकेटकीपर अनुज रावत (28) ने पांचवें विकेट के लिये 56 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद टीम ने 40 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये। इनमें ललित यादव ने 26 रन बनाये। स्टंप उखड़ने के समय वरूण सूद 14 और विकास मिश्रा पांच रन पर खेल रहे थे। हिमाचल की तरफ से मयंक डागर ने 57 रन देकर तीन जबकि ऋषि धवन और गुरजिंदर सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

आंध्र बनाम केरल: एलीट ग्रुप बी के आंध्र बनाम केरल मैच के पहले दिन रिकी भुई के शतक की मदद से आंध्र प्रदेश टीम ने 8 विकेट खोकर 225 रन जोड़े। केरल के केसी अक्षय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। बेसिल थंपी को दो विकेट मिले। दिन खत्म होने तक शोएब खान क्रीज पर टिके हुए थे।

TRENDING NOW

हैदराबाद बनाम तमिलनाडु: रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के आज के चौथे मैच में हैदराबाद टीम ने तमिलनाडु के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 249 रन बनाए। कप्तान अक्षत रेड्डी 114 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर टिके हुए हैं। साथ ही बवांका संदीप भी 74 रन बनाकर नाबाद हैं।