×

रणजी ट्रॉफी 2018-19: जाफर का 55वां शतक, विदर्भ की जोरदार शुरुआत

गुजरात ने पहली पारी में 321 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 23, 2018 6:24 PM IST

जल्द ही अपना 41वां जन्मदिन मनाने जा रहे अनुभवी बल्‍लेबाज वसीम जाफर के फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 55वें शतक की मदद से विदर्भ ने गुजरात के 321 रन के जवाब में शानदार शुरुआत करते हुए को रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन तीन विकेट पर 238 रन बनाए।

पढ़ें: चहल की फिरकी पर भारी रोबिन बिष्ट का शतक; बड़े स्कोर की ओर राजस्‍थान

जाफर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए। उन्होंने अपनी शानदार शतकीय पारी में 176 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के लगाए।

उन्होंने कप्तान फैज फजल (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन और गणेश सतीश (नाबाद 45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। विदर्भ अभी गुजरात से 83 रन पीछे है लेकिन उसके सात विकेट बचे हुए हैं।

पढ़ें: गोवा को बढ़त, असम ने 119 रन पर 4 विकेट गंवाए

इससे पहले गुजरात ने छह विकेट पर 263 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। उसकी तरफ से ध्रुव रावल (79) और करण पटेल (55) दोनों ने अर्धशतक जमाए।

TRENDING NOW

पहले दिन केतन पटेल ने 105 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। विदर्भ की तरफ से आदित्य सरवटे ने 71 रन देकर चार विकेट लिए।