×

इरफान पठान के 5 विकेट हॉल से जम्‍मू कश्‍मीर ने हरियाणा को 130 रन से दी मात

रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन के राउंड-6 में मैच खेला गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 16, 2018 2:42 PM IST

रणजी ट्रॉफी 2018-19 के राउंड-6 में रोहतक में खेले गए मुकाबले में जम्‍मू कश्‍मीर ने मेजबान हरियाणा को 130 रनों से मात दी। इरफान पठान और उमर नजीर मीर ने 5-5 विकेट हॉल अपने नाम कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

जम्‍मू कश्‍मीर ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए। जवाब में हरियाणा की टीम भी पहली पारी में 145 रन ही बना सकी। जम्‍मू कश्‍मीर दूसरी पारी में 205 रन बनाने में कामयाब रहा, लेकिन हरियाणा अपनी दूसरी पारी में महज 91 रन पर ही ऑलआउट हो गया।

पढ़ें: वेलिंगटन टेस्‍ट: लैथम के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड को बढ़त

मैच में दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक हरियाणा का स्‍कोर दूसरी पारी में 49/4 था। तीसरे दिन बल्‍लेबाजी के दौरान पूरी टीम महज 42 रन जोड़ने के बाद ऑलआउट हो गई। इरफान पठान ने शुरुआती पांचों बल्‍लेबाजों को सस्‍ते में आउट किया। दूसरी पारी में उमर नजीर को तीन विकेट मिले।

मैच के पहले दिन युजवेंद्र चहल और अजीत चहल ने 3-3 विकेट निकाल जम्‍मू कश्‍मीर को 161 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। जम्‍मू कश्‍मीर की तरफ से सर्वाधिक रन आठवें नंबर के बल्‍लेबाज ओबेद हारून 26(49) ने बनाए।

पढ़ें: जलज सक्‍सेना ने निकाले नौ विकेट, दिल्‍ली को पारी और 27 रन से मिली हार

पहली पारी के दौरान हरियाणा की तरफ से रोहित प्रमोद शर्मा ने 75 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। जम्‍मू कश्‍मीर के उमर नजीर मीर ने पांच विकेट हॉल अपने ना किया। इसके अलावा मोहम्‍मद मुदस्सिर को भी चार विकेट मिले।

TRENDING NOW

दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी के दौरान  जम्‍मू कश्‍मीर के ओवेस अमीन शाह ने 71 रन की पारी खेलकर टीम के स्‍कोर को 205 तक पहुंचाया। युजवेंद्र चहल ने दूसरी पारी में चार विकेट निकाले। अजीत चहल को भी तीन विकेट मिले।